बछवाड़ा सीओ पर भूस्वामी ने जमाबंदी नक़ल निकासी के नाम पर दस हजार रूपया मांगने का लगाया आरोप

अंचलाधिकारी दीपक कुमार बोले पुराना जमाबंदी का नकल नहीं मिलता है,अगर लेना चाहते हो तो दस हजार रूपया देना होगा।

डीएनबी भारत डेस्क

बेगूसराय जिले के बछवाड़ा के अंचलाधिकारी दीपक कुमार पर जमाबंदी का नकल देने के एवज में दस हजार रुपये  मांगने का आरोप भूस्वामी ने लगाया है । मामले में रानी तीन  पंचायत के स्व अनूप महतो का पुत्र सिफिल महतो ने अनुमंडल पदाधिकारी तेघड़ा,जिलाधिकारी बेगूसराय,मुख्यमंत्री बिहार सरकार पटना,राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री बिहार सरकार आदि को आवेदन देकर मामले की शिकायत की है।

उन्होंने आवेदन में कहा है कि अंचल बछवाड़ा मौजा रानी थाना नंबर 43 पुराना जमाबंदी नंबर 195 रैयत लक्ष्मी नोनिया पिता अनूप नोनिया एवं पुराना जमाबंदी नंबर 198 का नकल हेतु 22 जून 2023  को आवेदन अंचल कार्यालय में जमा किया। जमाबंदी देखकर हल्का कर्मचारी एवं अंचल निरीक्षक अपना प्रतिवेदन कार्यालय में जमा किए। प्रधान सहायक बछवाड़ा अंचलाधिकारी दीपक कुमार के समक्ष प्रस्तुत किए।

Midlle News Content

मैं कई दिन प्रधान सहायक से नकल प्राप्ति हेतु विनती किए प्रधान सहायक बोले अंचल अधिकारी का हस्ताक्षर होने के बाद नकल निर्गत होगा । अभी तक हस्ताक्षर नहीं किए हैं । मैं दिनांक 24 जुलाई 2023 को अंचलाधिकारी दीपक कुमार से मिला । वह बोले बैठिए चार बजे शाम में मिल लेना। जब मैं चार बजे उनके कार्यालय में जाकर मिला और नकल प्राप्ति की मांग किया तो दीपक कुमार बोले पुराना जमाबंदी का नकल नहीं मिलता है,अगर लेना चाहते हो तो दस हजार रूपया देना होगा।

मै मायुश होकर कार्यालय से निकल गया । भूस्वामी आवेदन के माध्यम से बताया कि पुराना जमाबंदी में खाता खेसरा चढ़ा हुआ है । जमाबंदी एकीकरण के समय नया जमाबंदी पर खाता खेसरा आराजी पुराना जमाबंदी के अनुसार दर्ज नहीं है। कंप्यूटर युक्त हजारों जमाबंदी पर खाता खेसरा नहीं है। जिससे किसानों को परेशानी होती है। हल्का कर्मचारी भी पुराना जमाबंदी नहीं दिखाना चाहते हैं या नकल नहीं देते हैं ।

कोई हल्का कर्मचारी अगर पुराना जमाबंदी का नकल पर प्रतिवेदन करना भी चाहते हैं तो अंचलाधिकारी दीपक कुमार के द्वारा बिना नजराना के हस्ताक्षर नहीं करते हैं। जिस कारण दर्जनों नकल एवं परिमार्जन नजराना के अभाव में कार्यालय में पड़ा हुआ है। उन्होंने वरीय पदाधिकारी से मांग किया कि अपने स्तर से मामले की जांच करते हुए अंचलाधिकारी बछवाड़ा के विरुद्ध न्याय संगत कार्रवाई करने की कृपा की जाए।मामले में अंचलाधिकारी बछवाड़ा दीपक कुमार ने बताया कि नक़ल से सम्बंधित कोई मामला मेरे संज्ञान में नहीं है।

बेगूसराय बछवाड़ा संवादाता सुजीत कुमार की रिपोर्ट

- Sponsored -

- Sponsored -