अमृत स्टेशन योजना के तहत बेगूसराय जिले के बरौनी जंक्शन के आधुनिकीकरण एवं बरौनी फ्लैग के समीप आरओबी का शिलान्यास वर्चुअल तरीके से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया

 

डीएनबी भारत डेस्क

अमृत स्टेशन योजना के तहत आज बेगूसराय जिले के बेगूसराय के लिए भी आज का दिन खास दिन रहा आज बेगूसराय के बरौनी जंक्शन के आधुनिकीकरण एवं बरौनी फ्लैग के समीप आर ओ बी का शिलान्यास वर्चुअल तरीके से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा किया गया।

Midlle News Content

बरौनी स्टेशन के आधुनिकीकरण के लिए 398 करोड़ की राशि आवंटित की गई है तो वही बरौनी फ्लैग में आर ओ बी के लिए लगभग 61 करोड़ की राशि आवंटित की गई है । इस मौके पर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह समेत रेलवे के दर्जनों पदाधिकारी मौजूद रहे । शिलान्यास कार्यक्रम से पूर्व स्थानीय छात्रों ने भी मनमोहक कार्यक्रम प्रस्तुत किया जिसे देखकर मौके पर मौजूद लोग खासे प्रभावित हुए।

केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा की विकास का दूसरा नाम ही नरेंद्र मोदी है और नरेंद्र मोदी की सोच का ही परिणाम है कि आज पूरे भारतवर्ष में स्टेशनों का जीर्णोद्धार किया जा रहा है । उसमें से बेगूसराय के भी बरौनी सहित कई ऐसे स्थल है जो आने वाले समय में लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र रहेगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जो सपना देखते हैं उसे वह पूरा करने की भी क्षमता रखते हैं और यही वजह है कि आज लोगों का विश्वास भी उनसे जुड़ गया है ।

डीएनबी भारत डेस्क

- Sponsored -

- Sponsored -