डीएनबी भारत डेस्क
सोमवार को मिजोरम के हनहथियाल जिले में पत्थर के खदान में पत्थरों के ढहने से बिहार के कई मजदूर दब गए। दबे मजदूरों के रेस्क्यू के दौरान अब तक 8 मजदूरों के शव बरामद किए गए हैं। सभी मृतक मजदूर बिहार के रहने वाले बताए जा रहे हैं। बताया जाता है कि हादसे में कुल 12 मजदूर खदान में फंसे थे। अभी तक शवों की पहचान नहीं हो पाई है। हादसे के बाद से एसडीआरएफ, बीएसएफ और असम राइफल्स की टीमें मौके पर मौजूद हैं और राहत और बचाव का काम जारी है।
बताया जा रहा है कि अचानक हुए हादसे की वजह से मजदूरों को मौके से भागने का मौका भी नहीं मिला। हादसे की सूचना मिलते ही आसपास के गांवों के लोग मौके पर पहुंच गए और खदान में फंसे लोगों को निकालने की कोशिश शुरू कर दी। इसके मौके पर पहुंची रेसक्यू टीम ने कार्य शुरू किया। स्थानीय प्रशासन भी मौके पर मौजूद है। खदान में फंसे मजदूरों को निकालने की कोशिश जारी है।