बरौनी रिफाइनरी के द्वारा आम रास्ता बंद करने की कोशिश के विरोध में सर्वदलीय बैठक आयोजित

0

डीएनबी भारत डेस्क 

बरौनी रिफाइनरी प्रबंधन द्वारा धत्तामोड़ एवं केशावे विश्वकर्मा मंदिर के बीच की आम रास्ते को अवरूद्ध करने के निरंतर प्रयास के खासे मुद्दे पर गोविंदपुर विद्यालय में सर्वदलीय संघर्ष मोर्चा के बैनर तले बैठक आयोजित किया गया। बैठक की अध्यक्षता पूर्व जिला परिषद सदस्य अरविंद सिंह ने किया। जबकि संचालन संघ के संयोजक डा रजनीश कुमार ने किया।

बैठक में उपस्थित जनप्रतिनिधि एवं विभिन्न दलों के प्रतिनिधियों ने कहा कि बीते साल जून में भी इस रास्ते को अवरूद्ध करने की बरौनी रिफाइनरी प्रबंधन की प्रयास पर जिला प्रशासन की सहयोग से पानी फेर दिया गया था। फिर 08 अक्टूबर को दुस्साहस करते हुए बरौनी रिफाइनरी प्रबंधन इस आम रास्ते को अवरूद्ध करने तथा विस्तारीकरण का भरसक प्रयास किया पर वह सफल नहीं हो सका। इसकी जानकारी मिलते ही स्थानीय लोगों, जनप्रतिनिधियों एवं संघर्ष मोर्चा के सदस्यों ने रात के अंधेरे में कार्य करा रहे प्रबंधन को कार्य पुनः संचालन करने का कारण पुछा तो कोई भी ठोस जानकारी नहीं दे पाई। जिसपर तत्काल प्रभाव से कार्य स्थगन करने को कहा गया। बैठक में इसी सभी मुद्दों पर चर्चा किया गया।

जदयू प्रखण्ड अध्यक्ष शंभू कुमार सिंह, राजद हरिनंदन कुमार ने अपनी मांगों को लेकर स्थानीय प्रशासन को एक मेमोरेंडम दिया। बैठक में कांग्रेस नेता चुनचुन राय, प्रहलाद सिंह, नवीन सिंह, रामानन्द सिंह, मो अकिल अख्तर एवं सभी स्थानीय जनप्रतिनिधि तथा गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।

बेगूसराय से धर्मवीर कुमार 

- Sponsored -

- Sponsored -