कांग्रेस में शायद नहीं है सबकुछ ठीक, नए प्रदेश अध्यक्ष के घोषणा के साथ ही अमिता भूषण ने दिया इस्तीफा

0

डीएनबी भारत डेस्क 

Midlle News Content

बिहार कांग्रेस अध्यक्ष के पद पर मदन मोहन झा को हटा कर अखिलेश प्रसाद सिंह के बैठते ही कांग्रेस का अंदरूनी कलह बाहर आने लगा है। बिहार कांग्रेस अध्यक्ष पद पर सोमवार को कांग्रेस नेतृत्व ने अखिलेश प्रसाद सिंह के नाम की घोषणा की जिसके बाद कांग्रेस में खुशी का माहौल देखा जा रहा था लेकिन इधर बिहार कांग्रेस की महिला प्रदेश अध्यक्ष अमिता भूषण ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया। हालांकि अमिता भूषण में अपने इस्तीफे की वजह पूछने पर कहा कि वह काफी लंबे समय से इस पद पर काबिज थी दूसरे सदस्यों को भी मौका मिलना चाहिए लेकिन कांग्रेस के अंदर चर्चा जोरों पर है कि यह तो अभी शुरुआत है।

बताया जाता है कि अमिता भूषण काफी लंबे समय से दिल्ली में थी और वह सोनिया गांधी और राहुल गांधी से कई बार मुलाकात भी की थी। अंदरूनी चर्चा है कि अमिता भूषण बिहार कांग्रेस अध्यक्ष पद की ईक्षा रखती थीं लेकिन उस पद पर अखिलेश प्रसाद सिंह के नाम के घोषणा के साथ ही उनके अरमान टूट गए और इसी से आहत होकर उन्होंने महिला प्रदेश अध्यक्ष पद से इस्तीफा दिया है। विदित हो कि अमिता भूषण का परिवार पुराना कांग्रेसी है और उनकी मां बेगूसराय के बलिया लोकसभा से सांसद रह चुकी हैं वहीं अमिता भूषण भी बेगूसराय से विधायक रह चुकी हैं।

- Sponsored -

- Sponsored -