त्रेतायुगाध्य वैशाख शुक्ल पक्ष अक्षय तृतीया के दिन से ही आरम्भ हुआ है – स्वामी चिदात्मन जी महाराज

 

डीएनबी भारत डेस्क

त्रेतायुगाध्य वैशाख शुक्ल पक्ष अक्षय तृतीया के दिन से ही आरम्भ हुआ है । इसलिए यह सद शास्त्र में अक्षय तृतीया के नाम से प्रसिद्ध है। अक्षय तृतीया को ही परशुराम अवतार हुआ। पुराणों में तीन श्रीराम का वर्णन आता है। जिसमें परशुराम, श्रीराम और बलराम। वैद विश्व पुस्तकालय का प्रथम ग्रंथ और विश्व मानवता का संविधान है।

Midlle News Content

उक्त बातें सिद्धाश्रम मां काली धाम सर्वमंगला धाम सिमरिया धाम के अधिष्ठाता स्वामी चिदात्मन जी महाराज ने अक्षय तृतीया का महत्व बताते हुए कहा। उन्होंने कहा आदि कुम्भ स्थली सिमरिया धाम वैदिक युग से ही द्वादश कुम्भ के लिए प्रसिद्ध है। जिसमें तुला सत्य और न्याय का प्रतीक कहा गया है।

तुला के संक्रांति के साथ साथ 12 महीना पुण्यात्माब्रिंद सिमरिया धाम में पधार कर गुलज़ार बनाए रहते हैं। आज़ अक्षय तृतीया के शुभ अवसर पर अपार भीड़ देखने को मिला है। लगभग 3 किलोमीटर दूर तक में लोग गंगा स्नान बनाए हैं। इस दौरान घाट और वाट भरा मिला।

उन्होंने कहा कि इस पुनीत अवसर पर सर्वमंगला धाम में परशुराम जयंती काफी धूमधाम से मनाया गया और अनुष्ठित हवन-यज्ञ संत महात्मा और श्रद्धालुओं द्वारा किया गया। मौके पर रविन्द्र ब्रह्मचारी, राय, श्याम, लक्ष्मण, सुलभाननद सहित अन्य उपस्थित थे।

बेगूसराय बीहट संवाददाता धरमवीर कुमार की रिपोर्ट

- Sponsored -

- Sponsored -