अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद मंझौल नगर इकाई का किया गया पुनर्गठन, नये युवाओं को दिया दायित्व

शहीद मेजर मुकेश स्मृति भवन मंझौल में सभी प्रमुख कार्यकर्ताओं के साथ महत्वपूर्ण बैठक आयोजित

डीएनबी भारत डेस्क

बेगूसराय-अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद मंझौल नगर इकाई का पुनर्गठन पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष अमृतांशु कुमार एवं जिला सहसंयोजक रवि कुमार के नेतृत्व में किया गया। इस अवसर पर अभाविप राज्य विश्वविद्यालय संयोजक कन्हैया कुमार ने कहा कि विद्यार्थी परिषद आज शहीद मेजर मुकेश स्मृति भवन मंझौल में सभी प्रमुख कार्यकर्ताओं के साथ महत्वपूर्ण बैठक करते हुए नए सिरे से पुनर्गठन करने का जो काम कर रहे हैं इसमें नए युवाओं को संगठन में दायित्व दिया जाएगा जिससे आनेवाले दिनों में सामाजहित, राष्टहित, देशहित में इस क्षेत्र के युवा आगे बढ़ चढ़कर अच्छे कार्यों को करेंगे।

इससे समाज को आनेवाले दिनों में काफी लाभ मिलेगा। इस अवसर पर प्रांत छात्रा प्रमुख श्वेतनिशा एवं विभाग संयोजक सोनू सरकार ने कहा कि संगठन इकाई विस्तार करके नए सिरे से शैक्षणिक वातावरण को बेहतर करने के लिए हमेशा आवाज उठाते रहती है। इसका लाभ वर्तमान के  युवाओं को ज्यादा से ज्यादा मिलता है। इस अवसर पर पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष अमृतांशु कुमार एवं जिला संयोजक राजदीपक गुप्ता ने कहा कि विद्यार्थी परिषद साल के 365 दिन विभिन्न कार्यक्रम के माध्यम से समाज को संदेश देने का कार्य करते रहती है।

Midlle News Content

इसी उपरांत आज इस बैठक में प्रमुख विषयों पर विस्तृत रूप से चर्चा किया गया। इस अवसर पर पूर्व छात्र संघ कोषाध्यक्ष आदर्श भारती उर्फ गोपी एवं नगर उपाध्यक्ष सिम्मी सिंह ने कहा कि विद्यार्थी परिषद समाज के किसी भी कामों में बढ़ चढ़कर सार्थक रूप से भाग लेती है। इससे वर्तमान के युवा सीख करके विद्यार्थी परिषद में जुड़ने का मन बनाते हैं जिससे युवाओं को अनुशासन में रहते हुए विद्यार्थी परिषद में काम करने का अवसर मिलता है। इस अवसर पर जिला प्रमुख रविराज एवं प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य अमित कुमार सिंह गप्पू मंझौल नगर इकाई के टीम की घोषणा करते हुए नगर अध्यक्ष अविनाश कुमार, उपाध्यक्ष सिम्मी सिंह, उदित मिश्रा,

शैलेश कुमार, गौरव कुमार, डीसी उर्फ अविनाश कुमार, राहुल कुमार, डॉली मिश्रा, मुकेश कुमार, नगर मंत्री प्रीतम कुमार, सहमंत्री माधव कुमार, दीपू कुमार, प्रियदर्शनी कुमारी, रोहित कुमार, कोषाध्यक्ष रविकांत कुमार, मीडिया प्रमुख केशव कुमार, सहप्रमुख अर्जुन कुमार, धीरज कुमार, सोशल मीडिया प्रमुख प्रीतम कुमार, सहप्रमुख खुशबू कुमारी, अभिषेक कुमार, राष्ट्रीय कला मंच प्रमुख अंशु कुमारी, सहप्रमुख अनिता कुमारी, जीत कुमार, खेल प्रमुख गोविंद कुमार, सहप्रमुख रोशन कुमार,

एसएफएस प्रमुख कृष्णमोहन झा, सहप्रमुख निखिल कुमार, एसएफडी प्रमुख रौनक शर्मा, सहप्रमुख बंटी उर्फ श्रीराम, कार्यकारिणी सदस्य हरिओम कुमार, अमृत सहनी, शिवम कुमार, अमित सहनी, अमन कुमार, आयुष कुमार, ज्योति कुमारी, चांदनी कुमारी, राशि कुमारी। बेगूसराय जिला उत्तर केंद्र से संचालन समिति सत्यम कुमार, आनंद कुमार, अभय कुमार, आदर्श भारती, अमृतांशु कुमार, गोविंद कुमार, घनश्याम कुमार, साकेत कुमार, नितीश कुमार, घनश्याम देव, लवलेश, धीरज कुमार, मुकुंद कुमार एवं सभी दायित्ववान पदाधिकारी के नाम की घोषणा हुई। मौके पर संजय कुमार, पंकज कुमार आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे।

डीएनबी भारत डेस्क

- Sponsored -

- Sponsored -