एआईएसएफ ने कैंडल मार्च निकालकर छात्रा मीठी की हत्यारों को फांसी देने की मांग
एआईएसएफ तेघड़ा अंचल परिषद कार्यकर्ताओं ने बारो में कैंडल मार्च निकालकर मासूम मीठी को दी श्रद्धांजलि।
एआईएसएफ तेघड़ा अंचल परिषद कार्यकर्ताओं ने बारो में कैंडल मार्च निकालकर मासूम मीठी को दी श्रद्धांजलि।
डीएनबी भारत डेस्क
एआईएसएफ तेघड़ा अंचल परिषद के द्वारा बारो बाजार में बछवाड़ा थाना अंतर्गत चमथा पंचायत छोटखुट गांव निवासी दिवंगत 10 वर्षीय मासूम छात्रा मीठी कुमारी को कैंडल मार्च निकालकर श्रद्धांजलि अर्पित किया। कैंडल मार्च बारो बाजार का भ्रमण करते हुए मुख्य चौक पर सभा में तब्दील हो गया।
सभा की अध्यक्षता एआईएसएफ तेघड़ा प्रखंड सचिव प्रिंस कुमार एवं संचालन एआईएसएफ जिला परिषद सदस्य मोहम्मद जैद ने किया। सभा को संबोधित करते हुए एआईएसएफ बेगूसराय जिला सचिव मोहम्मद हशमत उर्फ बालाजी ने कहा छात्रा मीठी कुमारी का दुष्कर्म के बाद निर्मम हत्या कर देना इंसानियत को खत्म कर देना है।
जिस तरह जघन्य अपराधिक घटना को अंजाम दिया गया बो पुरे इंसानियत को शर्मसार करता है। इससे बड़ी कोई घटना नहीं हो सकती। ऐसे ही विकृत मांसिकता वाले पुरूष पुरे समाज को शर्मसार करता है। जिसे एआईएसएफ बर्दाश्त नहीं करेगा। हम तेघड़ा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी का आभार व्यक्त करते हैं जिन्होंने इस घटना को सफलतापूर्वक उजागर करते हुए अपराधियों की गिरफ्तारी कर ली।
हमारा संगठन प्रशासन और सरकार से मांग करता है कि सभी गिरफ्तार अपराधियों को जल्द से जल्द फांसी दें अन्यथा हमारा संगठन एआईएसएफ उग्र आंदोलन करने के लिए बाध्य होगा।मौके पर मो प्रबेज, मो फरहान, प्रिन्स कुमार, मो सोहैल, मो वासिद, गौतम कुमार, मो शाहिद, जितेंद्र कुमार, अदनान अफजल, सुधीर कुमार, मो गुड्डू आदि मौजूद थे।