बेगूसराय में अज्ञात टैंकलॉरी के चपेट में आने से ग्यारह वर्षीय बच्चा बुरी तरह जख्मी, सदर अस्पताल में भर्ती

 

साहेबपुर कमाल थाना क्षेत्र के बिंदटोली के समीप की घटना

डीएनबी भारत डेस्क

बेगूसराय के साहेबपुर कमाल थाना क्षेत्र के बिंदटोली के समीप एक अज्ञात टैंकलॉरी  की चपेट में आने से 11 वर्षीय बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गया । जिसे इलाज के लिए बेगूसराय सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां इलाज के क्रम में उसकी मौत हो गई. बताया जा रहा है कि बच्चा सड़क किनारे जा रहा था तभी तेज रफ्तार अज्ञात टेंक्लोरी ने बच्चे को अपनी चपेट मे ले लिया और मौके से फरार हो गया.

Midlle News Content

घटना की सुचना मिलने के बाद लोग मौके पर दौरे और उसे तत्काल इलाज के लिए साहेबपुर कमाल पीएससी में भर्ती कराया. जहां डॉक्टरों ने बच्चे के गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे तत्काल सदर अस्पताल रेफर कर दिया. बच्चे की पहचान साहेबपुर कमाल थाना क्षेत्र के बिन्दटोली वार्ड नंबर सात के रहने वाले शंकर साह के ग्यारह वर्षीय पुत्र  सुमित कुमार के रूप मे हुई है.

इस संबंध मे बच्चे के चाचा बबलू तांती ने बताया की बच्चा सड़क किनारे जा रहा था तभी अज्ञात टैंक लॉरी ने उसे टक्कर मार दी जिसके बाद लोग भागे भागे मौके पर पहुंचे और उसे इलाज के लिए साहेबपुर कमाल पीएससी में भर्ती कराया जहां डॉक्टर ने उसे बेहतर इलाज के लिए बेगूसराय अस्पताल भेज दिया.

बबलू तांती से बताया कि यहां के डॉक्टरों ने बताया कि बच्चा मर गया है और उसे पोस्टमार्टम के बाद ही परिजनों को सौंपा जायेगा. बबलू तांती ने बताया की घटना को अंजाम देने के बाद टेंक्लोरी सहित चालक मौके से फरार हो गया. घटना के बाद परजनों का रो-रो कर बुरा हाल है.

डीएनबी भारत डेस्क

- Sponsored -

- Sponsored -