नालंदा: अज्ञात चोरों ने तीन किलोमीटर 440 विद्युत तार काटकर किया चोरी,आधे दर्जन गांव में उत्पन्न हुआ बिजली की समस्या, किसानों को पटवन में भी हुई समस्या

 

रहुई के खिरौना गांव की घटना

डीएनबी भारत डेस्क

Midlle News Content

नालंदा जिले में चोर अब घरों को निशाना बनाने के साथ-साथ बिजली के उपकरणों को भी अपना निशाना बना रहे हैं। ताजा मामला रहुई थाना क्षेत्र इलाके के खिरौना गांव की है जहां अज्ञात चोरों ने भेंडा और सोसंदी गांव के खंधा में 3 किलोमीटर बिजली के खंभे पर लगी विद्युत तार की चोरी कर ली।

बताया जाता है कि 3 किलोमीटर कृषि और कमर्शियल कार्य के लिए बिजली की तार को 45 खंभे के सहारे बिछाया गया था। अभी कुछ दिन पहले ही अज्ञात चोरों ने हरनौत थाना क्षेत्र इलाके में पटवन के लिए लगे बिजली के ट्रांसफार्मर की चोरी कर ली थी। स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि जब इलाके में विद्युत की समस्या उत्पन्न हुई तब उन लोगों को विद्युत तार कटने की जानकारी हुई।

इस घटना के बाद निचलीबाग नदीपर धमौली हवनपुरा समेत आधे दर्जन गांवों में बिजली की समस्या उत्पन्न हो गई है किसानों को पटवन करने में भी समस्या उत्पन्न हो रही है।

डीएनबी भारत डेस्क

- Sponsored -

- Sponsored -