अगुवानी पूल मामले में दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की बजाय पैसा लेकर अधिकारी को प्रमोशन देने वाले लोग बक्शे नहीं जायेंगे – विजय सिन्हा

 

डीएनबी भारत डेस्क

बिहार के उप मुख्यमंत्री विजय सिन्हा रविवार की संध्या बेगूसराय पहुंचे जहां उन्होंने एक बार फिर से लालू प्रसाद यादव और तेजस्वी यादव पर जमकर निशाना साधा है ।एक प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए विजय सिन्हा ने कहा की अगुवानी पूल मामले में दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की बजाय पैसा लेकर अधिकारी को प्रमोशन देने वाले लोग बक्शे नहीं जायेंगे।

चुनाव के बाद इसकी जांच कराई जाएगी।। इनका हाल भी दिल्ली के मुख्यमंत्री और झारखंड के मुख्यमंत्री जैसा ही होगा । विजय सिन्हा ने दावा किया है की इस चुनाव में बिहार के अंदर लोगो में उत्साह देखने को मिल रहा है । ये कही न कही राजद द्वारा बिहार में अराजकता , नकारात्मक वातावरण , अपराध और भ्रष्टाचार को संरक्षित और पोषित करने के साथ साथ अपराधियो को टिकट देकर अपराध को फलने फूलने का जो संकेत दिया है उसके खिलाफ़ है ।

जिसका जवाब पूरी ताकत से बिहार की जनता देगी। उन्होंने कहा की राजद की मानसिकता 18 साल के सुशासन और 15 वर्ष जंगल राज के मानसिकता के बाद भी नही बदली है जिसका जवाब जनता अपने वोट के माध्यम से देगी । उन्होंने तेजस्वी यादव पर निशाना साधते हुए कहा कि तेजस्वी यादव बर बोले पिता के बड़बोले पुत्र है को झूठ के भ्रम का वातावरण बना रहे थे ।

Midlle News Content

जिन्होंने कहा था कि वह रोजगार के लिए चिंतित है नियुक्ति के लिए चिंतित हैं उनके जैसे लोगो के कारण बिहार के लोग बेरोजगार हो गए। पांच विभाग के मंत्री रहने के बावजूद भी एक भी नियुक्ति करने का काम इनके द्वारा नहीं किया है । जिसने अगुवानी पूल में गड़बड़ी किया उस पर कारवाई होनी चाहिए थी उसमे ये माल लेकर निपापुती की जिसका शिकायत लोगो ने किया है। जिसकी उच्च स्तरीय जांच हम कराएंगे । चुनाव के बाद ऐसे कार्यों से जो अकूत संपत्ति बनाया गया है उसको बक्सेगे नही।

विजय सिंह ने कहा कि इनका भी वही हाल दिल्ली के मुख्यमंत्री और झारखंड के मुख्यमंत्री की तरह होगा । जिसने भी जनता की गाढ़ी कमाई को लूटा है उसकी दुर्दशा तय है। वही तेजस्वी यादव द्वारा बीजेपी को झुट्ठा पार्टी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा झूठे वादे करने के सवाल के जवाब में विजय सिन्हा ने कहा की ये राजा हरिश्चंद्र के खानदान के हैं , उनके बारे में लोग कहते हैं कि चपरासी क्वार्टर में रहने वाले महलों के राजा बन गए।

जब ईडी सीबीआई और इनकम टैक्स ने इनसे पूछ ताछ की तो इन्होंने कहा था कि ये भाजपा के जमाई है। वह भाजपा के जमाई नहीं बल्कि मां भारती के संतान है जिसपर भाजपा को गर्व है। लेकिन ये नही बता पाते है की इनका यार कौन है आतंकवाद ,उग्रवाद और भ्रष्टाचार। वो कितना सत्य बोलते हैं इनकी बातों को कोई गंभीरता से नहीं लेता है । इनके द्वारा प्रधानमंत्री को लेकर जिन शब्दों का उपयोग करते हैं उस शब्द का अर्थ भी यह नहीं समझ पाते हैं ।

बिहार की जनता की गाड़ी कमाई को लूट कर इन्होंने जो 100 लोगों की टीम बनाई है वो जो लिख कर देता है वह वही बोलते हैं लेकिन सच्चाई यह है कि यह पूरी तरीके से सोने का चम्मच लेकर जन्म लेने वाले और चार्टर विमान पर बैठकर केक खाने वाले लोग हैं जो बिहार की जनता को भरमाते हैं, इनके पास शब्दों की मर्यादा नहीं है । विजय सिन्हा ने कहा की अगुवानी पुल मामले में मुख्यमंत्री ने आज मंच से कहा है की ये लोग बहुत गड़बड़ किया है वह इसकी जांच कराएंगे ।

उन्होंने आगे बताया कि पीएचडी विभाग में उन्होंने 1100 टेंडर को एक साथ रद्द करने का काम किया है इतना ही नहीं बालू माफिया पर पूरी तरीके से शिकंजा कसने का आदेश भी उनके द्वारा दिया गया है जिसका असर चुनाव के बाद लोगों को देखने को मिलेगा ।

डीएनबी भारत डेस्क

 

- Sponsored -

- Sponsored -