कहीं भी किसी भी प्रकार की आगजनी की घटनाएं घटती है तो सबसे पहले डायल 101/112 और नजदीकी फायर ब्रिगेड स्टेशन को सुचित करते हुए बचाव कार्य शुरू कर देना चाहिए।
डीएनबी भारत डेस्क
अग्निशमन विभाग द्वारा संचालित अग्निशमन सप्ताह,2024 को लेकर फायर ब्रिगेड स्टेशन बरौनी के तत्वावधान में मंगलवार को अग्निशमन सप्ताह के तीसरे दिन डीएवी पब्लिक स्कूल एनएच 28 बरौनी में मॉकड्रिल आयोजित किया गया। मॉकड्रिल कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अग्निशमन पदाधिकारी बरौनी संजय कुमार सिंह ने बताया कि कहीं भी किसी भी प्रकार की आगजनी की घटनाएं घटती है तो सबसे पहले डायल 101/112 और नजदीकी फायर ब्रिगेड स्टेशन को सुचित करते हुए बचाव कार्य शुरू कर देना चाहिए।
इससे जान-माल के साथ साथ बड़ी क्षति को होने से रोका जा सकता है।अग्नि की घटनाओं में धैर्य बनाए रखने की आवश्यकता होती है।जिससे आपको स्थानीय लोगों का भी सहयोग मिल सकता है। यहां गैस सिलेंडर फटने,गैस सिलेंडर में आगजनी जैसे घटनाओं में किस प्रकार से निपटना चाहिए वह सभी जानकारी उपस्थित विद्यालय के प्रधानाध्यापक, शिक्षक, शिक्षिकाएं, छात्र, छात्राएं शैक्षणिक कर्मी,गैर शैक्षणिक कर्मी , सुरक्षा गार्डों को दिया। वहीं मौके पर फायर ब्रिगेड स्टेशन बरौनी के प्रभारी संजय कुमार सिंह के नेतृत्व में अग्निक चालक पवन कुमार, अग्निक पंकज कुमार यादव, सूरज कुमार, पूजा कुमारी, रानी कुमारी ने प्रचार प्रसार करते हुए अग्नि सुरक्षा सप्ताह का पर्चा वितरण किया।
इस अवसर पर विद्यालय के वरिष्ठ शिक्षक धनञ्जय कुमार मिश्रा, अभिषेक कुमार, नरेन्द्र कुमार, हेमन्त कुमार मिश्रा, अम्बुज कुमार, संजीव कुमार, शंभू चौधरी , निर्मल किशोर चौधरी, सुश्री नम्रता सिन्हा, सुश्री विधि कुमारी, सुश्री बबिता कुमारी, सुश्री सीमा कुमारी, अमितेश पाठक , सुश्री स्वर्णिमा कुमारी, बबलू कुमार , प्रधान लिपिक आदि शिक्षक एवं शिक्षकेत्तर तथा गैर शैक्षणिक एवं गैर शैक्षणिक कर्मचारी उपस्थित थे।
बेगूसराय बीहट संवाददाता धरमवीर कुमार की रिपोर्ट