जिला शिक्षा कार्यालय में भ्रष्टाचार का बोलबाला है, जिला शिक्षा पदाधिकारी के द्वारा जांच के नाम पर अवैध वसूली की जाती है:-अजीत कुमार

डीएनबी भारत डेस्क 

बेगूसराय जिले के अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद बरौनी इकाई की बैठक बरौनी कॉलेज में राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य एवं मिथिला विश्वविद्यालय अध्यक्ष आलोक कुमार की अध्यक्षता में बैठक की गई। इस बैठक में आगामी कार्यक्रम एवं शैक्षणिक आंदोलन पर चर्चा की गई।

बैठक को संबोधित करते हुए पूर्व राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य अजीत चौधरी ने कहा कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद बेगूसराय में गिरते हुए शिक्षा व्यवस्था को लेकर काफी गंभीर है। जिस तरह से जिला शिक्षा कार्यालय में भ्रष्टाचार का बोलबाला है, जिला शिक्षा पदाधिकारी के द्वारा जांच निरीक्षण के नाम पर अवैध वसूली का धंधा चलाया जा रहा है। नियम के विरुद्ध ट्रांसफर पोस्टिंग किया जा रहा है, जिला शिक्षा कार्यालय एवं शिक्षा माफिया के गठजोड़ से पूरी तरह जिला शिक्षा कार्यालय शिक्षा माफिया के चंगुल में फंस गया है। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद बहुत जल्दी चरणबद्ध आंदोलन करेगी।

Midlle News Content

इस मौके पर राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य एवं विश्वविद्यालय छात्र संघ अध्यक्ष आलोक कुमार ने कहा बरौनी कॉलेज में कॉमर्स की पढ़ाई नहीं होने कारण यहां के छात्र छात्राओं को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है ।अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद कॉमर्स समेत अन्य विषयों की पढ़ाई हो इसको लेकर आंदोलन करेगी साथ ही उन्होंने कहा कि कॉलेज कैंपस में छात्र नहीं आ रहे हैं यह काफी दुर्भाग्य की बात है। जबकि शिक्षक की कमी कॉलेज में नहीं है। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद गांव गांव जाकर छात्रों को कॉलेज जाने के लिए आह्वान करेगी एवं गांव गांव जाकर छात्रों की समस्या को सुनेगी एवं संग्रह कर उसे दूर करने का प्रयास करेगी। उन्होंने कहा कि बरौनी के आसपास के गांव में जाकर हजारों छात्रों से संपर्क कर उनकी समस्या को संग्रह करेगी एवं कॉलेज के प्राचार्य को सभी समस्या को मांग पत्र के माध्यम से ध्यान आकृष्ट कराएगी।

इस मौके पर प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य सीताराम एवं कमल कश्यप ने कहा कि 9 अप्रैल से लेकर 16 अप्रैल तक गांव गांव जाकर समस्या संग्रह 20 अप्रैल को कॉलेज के प्राचार्य को मांग पत्र एवं 27 अप्रैल को कॉलेज में तालाबंदी एवं कॉलेज के प्राचार्य का घेराव एवं 5 मई से अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन करेगी इसमें मुख्य मुद्दा कॉमर्स की पढ़ाई सहित अन्य शैक्षणिक समस्या रहेगा। इस मौके पर बरौनी के नगर मंत्री आनंद कुमार एवं बिहट के नगर अध्यक्ष गौतम कुमार ने कहा कि 14 अप्रैल को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के द्वारा बाबा भीमराव अंबेडकर जयंती धूमधाम से मनाई जाएगी इसको लेकर विभिन्न तरह के कार्यक्रम किए जाएंगे। कॉलेजों में छात्रों की समस्या को लेकर हेल्थ कैंप खोला जाएगा।

इस मौके पर अमर आनंद सीताराम आनंद कुमार रोशन कुमार गुलशन कुमार रवि कुमार छोटू कुमार सहित अन्य लोग उपस्थित थे मौके पर नगर सह मंत्री विकास कुमार अमन आनंद प्रभाकर कुमार सुमित कुमार बादल कुमार सोनू कुमार अंकित कुमार सुजीत कुमार सतीश कुमार सहित दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित थे।

बेगूसराय से नीरज कुमार की रिपोर्ट

- Sponsored -

- Sponsored -