कैमूर: आपत्तिजनक नारे को लेकर एक ही समुदाय के दो पक्षों के विवाद में गोलीबारी, एक यूवक की मौत, तीन लोग घायल, BHU में चल रहा इलाज
डीएनबी भारत डेस्क
कैमूर जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र से एक बड़ी खबर है, चैनपुर थाना क्षेत्र के सिकंदरपुर में आपत्तिजनक नारे को लेकर एक ही समुदाय के दो पक्षों के बीच उत्पन्न हुए विवाद के बाद गोलीबारी की नौबत आ गई , लगभग 50 राउंड चली गोली में तीन लोग घायल हो गए, जिसमें एक की मौके पर ही मौत हो गई है, स्थिति तनावपूर्ण है,भारी संख्या में पुलिस बलों की तैनाती की गई है,
मृतक की पहचान ग्राम सिकंदरपुर फुलवरिया टोला वार्ड 6 के निवासी इलियास शाह के 24 वर्षीय पुत्र अनीश शाह जबकि घालों में उसी मोहल्ले के निवासी स्वर्गीय अतिउल्लाह शाह के 60 वर्षीय पुत्र मेहराब शाह एवं स्वर्गीय बंशी प्रजापति के 70 वर्षीय पुत्र मूसा प्रजापति के रूप में हुई है दोनों घायलों को भी गोली लगी है, वाराणसी ट्रामा सेंटर में इलाज चल रहा है
मामले से संबंधित मिली जानकारी के मुताबिक मृतक अनीशा के पक्ष के लोगों के द्वारा प्रत्येक वर्ष मोहर्रम माह में ताजिया बिठाने का कार्य किया जाता है जिसकी स्वीकृति भभुआ अनुमंडल कार्यालय से मिली थी मोहर्रम माह के नवमी तारीख को रात में आयोजित जुलूस के दौरान दूसरे पक्ष के लोगों के द्वारा आपत्तिजनक नारे लगाए जा रहे थे, जिसपर प्रथम पक्ष के लोगों के द्वारा विरोध किया गया और कहा गया कि ताजिया बिठाने के लिए सभी कागजात प्रथम पक्ष के लोगों का जमा है और इस तरह से आपत्तिजनक नारा लगाने पर अगर कोई घटना होती है तो उसका जिम्मेदार कौन होगा, इसके बाद वहां इस बात को लेकर झगड़ा भी हुआ और मारपीट भी हुई, किसी तरह मामला सुलझा इसके बाद शुक्रवार की रात 8:30 बजे के करीब उसी रंजिश को लेकर दोबारा मारपीट हुई और गोलीबारी जिसमें यह घटना हुई,
मृतक के पिता इलियास शाह के मुताबिक उनके पुत्र अनीशा मस्जिद के समीप एक फोटो स्टेट की दुकान पर शुक्रवार की रात 8:30 बजे करीब फोटो स्टेट करने के लिए गए थे जहां दूसरे पक्ष के लोगों के द्वारा गाली-गलौज और मारपीट की जाने लगी, जब मारपीट की सूचना लोगों को मिली और लोग पहुंचने लगे तो दूसरे पक्ष के आधा दर्जन लोगों के द्वारा गोलीबारी की जाने लगी जिसमें अनीशा शाह को आठ गोली लगी मेहराब साहब को चार गोली लगी जबकि मूसा प्रजापति को दो गोली लगी है
मृतक के पिता के मुताबिक गांव के मुखिया पति जंहादार खान एवं उनके भाई सरदार खान के द्वारा ही मारपीट के दौरान गोलीबारी करने वाले लोगों को बंदूक देते हुए ललकारा गया था इसके बाद यह घटना हुई,वही मौके पर मौजूद ताजियादार मुस्ताक अहमद द्वारा बताया गया ताजिया के दौरान दूसरे पक्ष के लोगों के द्वारा आपत्तिजनक नारा लगाया जा रहा था, गली-गली में टावर है मियां में पावर है, जिसका इन लोगों के द्वारा विरोध किया गया था, दूसरे पक्ष के लोग काफी दबंग किस्म के व्यक्ति हैं उस समय भी मारपीट करने लगे इस बात को लेकर शुक्रवार की रात भी मारपीट और 50 राउंड के करीब गोली चलाई गई जिसमें यह घटना घटित हुई है,
वही मारपीट की घटना से संबंधित जानकारी लेने पर भभुआ एसडीपीओ शिव शंकर कुमार के द्वारा बताया गया मोहर्रम के जुलूस में विवाद को लेकर 19 जुलाई की शाम दो पक्षों के बीच विवाद हुआ था जिसमें अनीश शाह पिता इलियास शाह की मौत हो गई है वहीं दो लोग घायल हैं घटनास्थल से दो खोखा बरामद किया गया है वहीं अभियुक्त बेलाल खान के घर से तीन खोखा एवं हथियार साफ करने के सामग्री बरामद हुए हैं, वही एक खाली पोल्ट्री फार्म जहां लोग हथियार वगैरा रहते हैं और सोते वगैरा थे,वहां से तीन जिंदा कारतूस 11 खोखा बरामद किया गया है, एवं बरकत अंसारी के छत पर से एक देशी पिस्टल बरामद किया गया है
प्रारंभिक अनुसंधान के दौरान यह जानकारी मिली है कि दोनों पक्षों के बीच पूर्व से विवाद चल रहा है, मृतक के परिजनों के द्वारा दिए गए आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है कुल 29 लोगों पर आरोप लगाया गया है, वहीं द्वितीय पक्ष की तरफ से अभी कोई आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है सभी लोग फरार हैं, मामले में चार लोगों की अब तक गिरफ्तारी हो चुकी है, अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी चल रही है।
कैमूर संवाददाता देवब्रत तिवारी की रिपोर्ट