आंगनबाड़ी सेविका द्वारा पोषण आहार वितरण में अनियमितता का मामला आया सामने, जांच के दिए आदेश
नगरनौसा प्रखंड के चकपर आगनबाड़ी केंद्र का मामला
ग्रामीणों से आगामी लोकसभा चुनाव में वोट डालने की अपील किया।
डीएनबी भारत डेस्क
नगरनौसा प्रखंड के चकपर आंगनवाड़ी केंद्र में पोषण आहार वितरण में बड़ी अनियमितता का मामला सामने आया है। आरोप है कि आंगनवाड़ी सेविका द्वारा पोषण आहार का वितरण सही तरीके से नहीं किया जा रहा था, जिससे कई जरूरतमंद बच्चे और गर्भवती महिलाएं इससे वंचित रह गईं।
यह मामला तब उजागर हुआ जब प्रखंड प्रमुख रंजू कुमारी को ग्रामीणों से इस संबंध में शिकायतें मिलीं। शिकायतों के बाद रंजू कुमारी ने तुरंत जांच शुरू कराई और आरोपों को सही पाया गया।जांच में पता चला कि आंगनवाड़ी सेविका पोषण आहार का वितरण केवल कुछ चुनिंदा बच्चों और महिलाओं तक ही सीमित कर रही थी।
जबकि बहुत सारे अन्य जरूरतमंद लोग इससे वंचित थे।इस गंभीर अनियमितता के मामले में प्रखंड प्रमुख रंजू कुमारी ने दोषी आंगनवाड़ी सेविका के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी है। उन्होंने कहा, “इस तरह की अनियमितता बिल्कुल बर्दाश्त नहीं की जाएगी और जल्द ही दोषियों पर कार्रवाई होगी।वहीं उन्होंने इस दौरान ग्रामीणों से आगामी लोकसभा चुनाव में वोट डालने की अपील किया।
डीएनबी भारत डेस्क