बेगूसराय में आम व लीची बगान लुटने के विरोध करने पर दवंगो ने बरसाई लाठी व डंडे, दो घायल
मामूली विवाद को लेकर दवंगो ने की जमकर मारपीट,पुलिस कर रही जांच
डीएनबी भारत डेस्क
बेगूसराय में एक बार फिर दबंग का दबंगई देखने को मिला जहां दबंगों ने मामूली विवाद लेकर जमकर लाठी डांटे से मारपीट की घटना को अंजाम दिया है। हालांकि मारपीट का वीडियो भी सामने आया है जहां दबंग के द्वारा लाठी डांटे एवं लोहे की रोड से पूरी तरह से पीड़ित परिवार के ऊपर पिटाई कर रहे हैं। आपसी विवाद को लेकर किस तरह से दबंगों के द्वारा लाठी डांटे से पीड़ित परिवार के ऊपर हमला कर रहे हैं। घटना साहेवपुर कमाल थाना क्षेत्र के चौकी बहियार की है।
घायल व्यक्ति की पहचान चौकी गांव के रहने वाले मुकेश महतो एवं रंजन कुमार सहित अन्य लोग घायल है। घायल मुकेश महतो ने बताया है कि आज 10 से 12 की संख्या में दबंगों के द्वारा मेरा लीची और आम को बगीचा में लूट रहा था। तभी मेरे द्वारा इसका विरोध किया गया तो इसी से नाराज होकर दबंग के द्वारा लाठी डांटे से हमला कर दिया। इसे भी मन नहीं भरा तो दबंगों ने ताबड़तोड़ फायरिंग करना शुरू कर दिया। उन्होंने बताया है कि लगातार गांव के ही सभी दबंग व्यक्ति है और जबरन मेरे बगीचा से आम और लीची लूटने का काम किया करता था।
आज भी दबंग के द्वारा बगीचा में पहुंचकर हथियार के बल पर लीची और आम लूट रहा था तभी मेरे परिवार के द्वारा इसका विरोध किया गया तो इसी से नाराज होकर दबंगों ने लाठी डांटे एवं लोहे की रोड से सभी लोगों को पीटना शुरू कर दिया और साथ ही साथ जमकर गोलीबारी की घटना को अंजाम दिया। उन्होंने बताया कि इस घटना की सूचना पुलिस को दिए लेकिन इसके बावजूद भी पुलिस कोई कार्रवाई नहीं की। फिलहाल इस घटना के बाद पूरे परिवार में दहशत का माहौल बना हुआ है। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर साहेवपुर कमाल थाने की पुलिस पहुंचकर पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है।
डीएनबी भारत डेस्क