आकाशगंगा रंग चौपाल एसोसिएशन बरौनी द्वारा ग्रीष्मकालीन रंग-उमंग कार्यशाला आयोजित

 

कार्यशाला का उद्घाटन वरिष्ठ रंगकर्मी फुलेना राय, रंग समीक्षक प्रवीण प्रियदर्शी और दिनकर पुस्तकालय सिमरिया के सचिव संजीव फिरोज ने दीप प्रज्वलित कर किया।

डीएनबी भारत डेस्क

आकाशगंगा रंग चौपाल एसोसिएशन बरौनी द्वारा आयोजित शंभु साह स्मृति ग्रीष्मकालीन रंग-उमंग कार्यशाला 2024 को लेकर बच्चों से गुलजार हुआ मध्य विद्यालय अमरपुर का परिसर। अलग-अलग टोले- मोहल्ले और विद्यालयों से आए बच्चे अब एक स्वर में रविवार की सुबह ओम के उच्चारण के साथ अपने कार्यशाला की शुरुआत की। इसके पूर्व एक दर्जन गांव से आए 85 बच्चों के कार्यशाला का उद्घाटन वरिष्ठ रंगकर्मी फुलेना राय, रंग समीक्षक प्रवीण प्रियदर्शी और दिनकर पुस्तकालय सिमरिया के सचिव संजीव फिरोज ने दीप प्रज्वलित कर किया।

Midlle News Content

इस मौके पर फुलेना राय ने कहा कि रंग- उमंग कार्यशाला के बहाने बच्चों में सांस्कृतिक चेतना का प्रसार होगा और ये बच्चे इसी बहाने कुशल व्यक्तित्व के धनी बन पाएंगे। रंग समीक्षक प्रवीण प्रियदर्शी ने कहा कि आज गांवपन खत्म हो रहा है। ऐसे दौर में यह कार्यशाला गांव में आयोजित हो रहा है। इससे गांव की संस्कृति सबल हो पाएगी। उन्होंने कहा कि एक कुशल अध्यापक या प्रशिक्षक स्वस्थ्य छात्र को तैयार कर सकते हैं जो भविष्य में राष्ट्र को सबल और सशक्त बना सकते हैं। वर्कशाप के सम्बन्ध में कहा कि इसमें पूरी तन्मयता के साथ लगना होगा।

सचिव संजीव फिरोज ने आम लोगों से आग्रह किया कि वह वे बच्चों को रंग कार्यशाला में भेजें ताकि बच्चों को जीवन जीने की कला से अवगत किया जा सके। एसोसिएशन के सचिव गणेश गौरव ने कहा कि आकाशगंगा का यह प्रयास रहा है कि सुदूर गांव में जाकर जिन बच्चों को अब तक नाटक, गीत-संगीत, नृत्य, चित्रकला, व्यक्तित्व विकास में प्रशिक्षण का अवसर नहीं मिल पाया है वे इस कार्यशाला से जुड़कर अपने आप को योग बना सकते हैं। कहा कि जीवन को बेहतर बनाने के लिए इस तरह के कार्यशालाओं का होना आवश्यक है। शिक्षक रामु कुमार ने कहा कि अमरपुर पंचायत के लिए यह सुनहरा अवसर प्राप्त हुआ है।

जिसमें हमारे गांव के बच्चे रंगमंच के बहाने अपने आप को समृद्ध कर पाएंगे। साइकिल पे सन्डे के विनोद भारती ने कहा कि पंचायत में इस कार्यशाला के आयोजन से बच्चों को जीवन में बेहतर करने का अवसर मिल पायेगा। संचालन करते हुए कार्यशाला प्रभारी डॉ कुन्दन कुमार ने कहा कि कला ही एक ऐसा मात्र साधन है जिसमें मानव निर्माण की बात की जा सकती है। रंगों से हमारी प्रकृति और हमारा जीवन सुंदर बन सकता है। कार्यक्रम की अध्यक्षता एसोसिएशन के अध्यक्ष अमर ज्योति ने किया। मौके पर आकाशगंगा के कलाकार दिनेश दिवाना, आनंद कुमार, बलिराम बिहारी, राजू, संतोष कुमार के द्वारा बाल गीत की प्रस्तुति की गई।

इस अवसर पर एसोसिएशन के कोषाध्यक्ष रूपेश कुमार, मनीष कुमार, अंकित कुमार, राधे कुमार, ईशा, रवि वर्मा, जितेंद्र शर्मा, साइकिल पे सन्डे के अंशु कुमार, अभय कुमार, शिक्षक गजेंद्र कुमार, मिथिलेश कुमार, विशाल कुमार, राजीव कुमार, राजेश कुमार, सुशील, विश्वजीत सहित अन्य उपस्थित थे। विदित हो कि आकाश गंगा का यह 18 वां रंग उमंग कार्यशाला है जिसमें आसपास के एक दर्जन से अधिक गांव के बच्चे कार्यशाला में शिरकत कर रहे हैं। संयोजक डॉ कुंदन कुमार ने कहा के कार्यशाला का समापन 15 मई को किया जाएगा जिसमें सभी प्रतिभागी बच्चों के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति की जाएगी। कार्यशाला में नाटक, संगीत, नृत्य, चित्रकला और व्यक्तित्व विकास से संबंधित विधाओं का प्रशिक्षण दिया जा रहा है।

डीएनबी भारत डेस्क

- Sponsored -

- Sponsored -