आग लगने से आधा दर्जन घर समेत लाखो रुपये के सामान जलकर नष्ट, एक मवेशी भी झुलसे
तेघड़ा प्रखण्ड के गौड़ा दो पंचायत की घटना
डीएनबी भारत डेस्क
तेघड़ा प्रखण्ड के गौड़ा दो पंचायत में गुरूवार की देर रात अचानक आग लगने से आधा दर्जन घर एवं उसमें रखा लाखों रूपये का अनाज, बर्तन, कपड़े आदि जलकर नष्ट हो गये। वहीं इस घटना में एक मवेशी बुरी तरह झुलस गया। स्थानीय लोगों की सूचना पर दमकल की गाड़ी के पहुँचने पर आग पर काबू पाया गया।
ग्रामीणों ने बताया कि दयारानी देवी के घर में अचानक आग की लपटें उठी और देखते ही देखते दयारानी देवी सहित फुलारे देवी, अर्जुन यादव, सुनील यादव,संजय यादव, अनिल यादव, सुधीर यादव आदि के घर में आग पकड़ लिया जिसमें घर एवं उसमें रखा अनाज, बर्तन, कपड़े, गहना, नगदी आदि जलकर नष्ट हो गये।
इस अग्निकांड में घर में सो रहे दो बच्चे को खिड़की तोड़कर बाहर निकाला गया जिससे उनकी जान बच गयी। ग्रामीणों ने बताया कि शॉट सर्किट से आग लगी। राजद नेता कामदेव यादव, पूर्व उप मुखिया गिरीश राय, गोरेबाबा सहित अन्य लोगों के द्वारा तत्काल पीड़ित परिवारों के लिये चूड़ा, गुड़, पानी, इलाज की व्यवस्था की गई।
बेगूसराय तेघरा संवाददाता शशिभूषण भारद्वाज की रिपोर्ट