नालंदा 2020 में आचार संहिता उल्लंघन मामले में इस्लामपुर राजद विधायक राकेश रौशन की हुए बिहार शरीफ कोर्ट में पेशी
आचार संहिता और कोविड प्रोटोकॉल के मामले में मिली जमानत
डीएनबी भारत डेस्क
नालंदा जिले के इस्लामपुर विधानसभा क्षेत्र से राजद विधायक राकेश रौशन सोमवार को बिहारशरीफ व्यवहार न्यायालय में पेश हुए। उन्होंने 2020 के विधानसभा चुनाव के दौरान आचार संहिता और कोविड प्रोटोकॉल के उल्लंघन के आरोपों में अपनी जमानत प्राप्त की। राकेश रौशन ने मीडिया से बातचीत में कहा कि उस समय सरकार ने विपक्ष के नेताओं को बेवजह परेशान करने के लिए यह मामला दर्ज किया था।
उनका आरोप है कि सरकार को डर था कि चुनाव में विपक्षी दलों की जीत संभव है, इसलिए उनके खिलाफ मुकदमा कर उन्हें बाधित करने की कोशिश की गई। विधायक रौशन ने कहा कि सरकार द्वारा लगाए गए आरोप बेबुनियाद थे। हम न्यायालय के आदेश का पालन करते हुए आज पेश हुए और जमानत प्राप्त की। हमारे खिलाफ आरोप का गठन हो चुका है और अब न्यायालय में मुकदमा चलेगा, जिसका हम डटकर सामना करेंगे।
वही निर्दलीय विधायक पप्पू यादव को लॉरेंस बिश्नोई बैंक के द्वारा मिली धमकी के सवाल पर कहा कि अब बिहार में भी लॉरेंस बिश्नोई गैंग का आगमन होना बिहार और बिहार की सरकार के लिए दुर्भाग्यपूर्ण है। बिहार के अंदर भी आने वाले दिनों में सरकार का जो रवैया है जिसके कारण अपराध और बढ़ेगा।
डीएनबी भारत डेस्क