सीटू राज्य सचिव के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल मिला एसडीओ से, की ये मांग…

डीएनबी भारत डेस्क 

इंडस टॉवर्स प्राइवेट लिमिटेड कम्पनी की तानाशाही पूर्ण दुर्व्यवहार पर रोक लगाने की मांग को लेकर शुक्रवार को सीटू के राज्य सचिव अंजनी कुमार सिंह के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल एसडीओ तेघड़ा से मिलकर ज्ञापन सौंपा।

इस संबंध में सीटू राज्य सचिव ने कहा कि बेगूसराय जिला के विभिन्न अनुमंडल क्षेत्र में एयरटेल टॉवर के लिये भू-धारी किसानों से परिवार के एक सदस्य को टॉवर पर नौकरी, वेतन और जमीन का किराया देने का एग्रीमेंट के तहत घर दरवाजा, कृषियोग्य एवं सड़क के किनारे की व्यावसायिक जमीन पर टॉवर लगाने के लिये लिया गया।

Midlle News Content

कुछ टॉवर भूधारी किसान परिवार के सदस्यों की 24 घन्टा सेवा में तो कुछ टॉवर स्वतंत्र टॉवर कामगारों की 24 घंटा सेवा के अधीन और कई टॉवरों को मानव बल के बिना भी चलाया जा रहा है। इन टॉवर पर कार्यरत केयरटेकर सह गार्ड अथवा भूधारी किसान परिवार के कामगार सदस्यों को वेतन और श्रमिक कल्याणकारी योजनाओं का लाभ देने के सवाल पर श्रम कानून और न्यूनतम मजदूरी कानून की हत्या करने के लिये एयरटेल कंपनी अपना नाम बदलते रहती है साथ ही कंपनी और कामगार के बीच बिचौलिये ठेका कंपनियों को बदल बदल कर कामगारों को धमकाने, नौकरी से भगाने, बिना कोई लिखित कारण, सूचना के वेतन बंद करने का काम धड़ल्ले से किया जा रहा है।

प्रतिनिधिमंडल ने किसानों और कामगारों को कंपनी के शोषण दमन और उत्पीड़न से निजात दिलाने की माँग की है। मौके पर संजीव कुमार, प्रेम प्रकाश वर्मा, अजीत कुमार राय, गौतम कुमार, राजीव कुमार, सुनील कुमार, रामप्रसाद राय, रामकुमार महतों, सुबोध कुमार आदि मौजूद थे।

तेघड़ा, बेगूसराय से शशिभूषण भारद्वाज

- Sponsored -

- Sponsored -