बिहार की बेटी अपर्णा मल्लिक बॉलीवुड और साउथ फिल्म इंडस्ट्री में अपनी अदाओं का बिखेर रही है जलवा

DNB Bharat Desk

- Sponsored Ads-

समस्तीपुर/साउथ इंडस्ट्री की एक्ट्रेस जो अब भोजपुरी सिनेमा की भी उभरती सितारा है, जी हाँ हम बात कर रहे हैं अपर्णा मल्लिक कि, जो इन दिनों सिनेमा के आकाश पर एक नये सूरज की तरह चमक रही हैं। अपनी मासूम अदाओं, प्रभावशाली अभिनय और दमदार किरदारों से उन्होंने न केवल भोजपुरी बल्कि तमिल, तेलुगू और कन्नड़ फिल्मों में भी खास पहचान बना ली है। झगड़ा गोतिन गोतिन, सास बहू की पंचायत और हे छठी मईया हमार मनसा पुरइहा , नागराज और चंडालिका, क्यूंकि हर एक सास ज़रूरी होती है जैसी फिल्मों से अपर्णा ने दर्शकों के दिलों पर राज कर लिया है।

अपर्णा की हालिया फिल्म ‘सास बहू की पंचायत’ फ़िल्म यूट्यूब पर धमाका करते हुए 13 मिलियन से अधिक व्यूज़ पार कर गया है। वहीं झगड़ा गोतिन गोतिन ने भी रिलीज़ के साथ ही 5 मिलियन प्लस व्यूज़ हासिल किए थे।

फिल्म ‘हे छठी मईया हमार मनसा पुरइहा’ में अपर्णा ने छठी माई का किरदार निभाकर न केवल अभिनय की ऊँचाइयों को छुआ, बल्कि धार्मिक आस्था से भी दर्शकों को जोड़ दिया।

दिनेश लाल यादव ‘निरहुआ’ के साथ अपर्णा फिल्म ‘संकल्प’ में नज़र आएंगी, जिसमें एक सामाजिक प्रेरणा की कहानी पेश की गई है।

दुल्हन वही जो पिया मन भाए–पार्ट 2

बाबुल का घर प्यारा लगे,धाकड़ सास,सास के ठाठ,जुनून

लवयात्री,सजनवा कैसे तेज़ब,भाभी मेरी माँ,के के कहब बड़का भाई,गाँठ,गुलाब जामुन,एक वर दो वधू ,दादाजी की छड़ी हूँ मैं,शुभ लगन इत्यादि

बिहार के अररिया जिले से ताल्लुक रखने वाली अपर्णा ने अपनी स्कूली पढ़ाई वहीं से पूरी की। अब वही मासूम-सी लड़की भोजपुरी इंडस्ट्री में अपना अलग मुकाम बना रही है, और साउथ इंडस्ट्री की तरफ भी मजबूती से कदम बढ़ा चुकी है।इसके साथ साथ बीच बीच में अपर्णा मल्लिक के गाने भी आते रहते हैं जो लगातार ट्रेंड में रहते हैं उनमें से कुछ गाने हैं

“अंकुश राजा के साथ फ़िचेला घरे लुगवा”

“अरविंद अकेला कल्लू के साथ सवख़ राखे हथियार के और कट्टा निकाल के”

“अन्य और कई हिट्स हैं जो अपर्णा ने दिए हैं”

“अपर्णा मल्लिक” – नाम ही काफी है!

मासूमियत, अभिनय और मेहनत के दम पर बन रही हैं पैन इंडिया सुपरस्टार

Share This Article