मुजफ्फरपुर बहुचर्चित बालिका गृह कांड पर अधारित फिल्म “भक्षक ओटीटी प्लेटफ़ॉर्म्स नेटफिक्स रिलीज”यूट्यूब पर खबरों का हो रहा है विश्लेषण

DNB BHARAT DESK

 

डीएनबी भारत डेस्क

मुजफ्फरपुर के बहुचर्चित बालिका गृह कांड की सच्ची घटना पर आधारित फिल्म ‘भक्षक’ओटीटी प्लेटफॉर्म्स नेटफिक्स पर आज 11 बजे उसका प्रोमो रिलीज होने वाली है। शाहरुख खान की प्रोडक्शन रेड चिलीज एंटरटेनमेंट द्वारा निर्मित ‘भक्षक’ फिल्म की मुख्य भूमिका में अभिनेत्री भूमि पेडनेकर हैं जो एक पत्रकार की भूमिका में रहेगी।

- Sponsored Ads-

मुजफ्फरपुर के बहुचर्चित बालिका गृह कांड की सच्ची घटना पर आधारित यह फिल्म समस्तीपुर के रोसड़ा के रहने वाले संतोष सिंह पर ही फिल्माया गया है। बालिका गृह कांड का उद्भेदन कशिश न्यूज के तत्कालीन मुख्य संपादक संतोष सिंह ने किया था। वैसे तो लगातार मेन स्ट्रीम मीडिया में रहते हुए कई  स्टोरी किए जिसमे रविश कुमार के भाई को कैसे सरकार ने फंसाया था उसपर कैसे आरोप लगा था उस दौड़ में भी पूरी मीडिया के रिपोर्ट को खारिज करते हुए वो स्टोरी किए जिसके बाद प्रशासन बैकफ़ुट पर आई और रविश कुमार के भाई बृजेश कुमार पांडे निर्दोष साबित हुए ।

मुजफ्फरपुर बहुचर्चित बालिका गृह कांड पर अधारित फिल्म "भक्षक ओटीटी प्लेटफ़ॉर्म्स नेटफिक्स रिलीज"यूट्यूब पर खबरों का हो रहा है विश्लेषण 2उस दौड़ में जब राजद के नेता शाहबुद्दीन पूरे बिहार में बाहुबली का छाप छोड़ चुके थे उस दौड़ में भी बेबाकी के साथ उनकी स्टोरी भी बिहार के जनता के जेहन में हैं साथ ही कई स्टोरी उन्होंने की जंहा बिहार सरकार के मुखिया भी इनसे बचते नजर आए और उनका फोन भी कई बार स्टोरी हटाने के लिए आया ।फ़िलहाल वो अभी टाइम्स ऑफ स्वराज्य से अपना यूट्यूब पर शानदार खबरों का विश्लेषण कर रहें हैं ।

समस्तीपुर संवाददाता अफरोज आलम की रिपोर्ट

Share This Article