नालंदा:चोरी का विरोध करने पर तीन चोरों ने अधेड़ की आंख फोड़ने का किया प्रयास,चोरी के नियत से घुसे थे चोर

DNB BHARAT DESK

- Sponsored Ads-

एंकर:मानपुर थाना क्षेत्र के हरगावां गांव में देर रात्रि में चोरी की नीयत से घर मे घुसे चोर ने अधेड़ को मारपीट कर जख़्मी कर दिया। जख़्मी हरगावां गांव निवासी स्व नारायण लाल के पुत्र अशोक प्रसाद है। जख़्मी अशोक प्रसाद ने बताया की देर रात चोरी की नीयत से तीन लोग घर मे दाखिल हो गया।

नालंदा:चोरी का विरोध करने पर तीन चोरों ने अधेड़ की आंख फोड़ने का किया प्रयास,चोरी के नियत से घुसे थे चोर 2इस दौरान एक व्यक्ति को पकड़ लिए तो दूसरा ने पिस्तौल के वट से मारकर जख़्मी कर दिया और दोनो फरार हो गया। जख्मी ने बताया कि तीन चोर चोरी के नियत से घर में घुसे थे। इसी दौरान गृहस्वामी की नींद खुल गई। चोरों की पहचान ना हो इसके डर से चोरों ने अधेड़ व्यक्ति के ऊपर हथियार के वट से आंख के ऊपर हमला कर दिया। जिससे उसकी आंख बच गई।

Share This Article