सदर में इलाज जारी, मानपुर थाना क्षेत्र के हरगावां की घटना
डीएनबी भारत डेस्क
- Sponsored Ads-
एंकर:मानपुर थाना क्षेत्र के हरगावां गांव में देर रात्रि में चोरी की नीयत से घर मे घुसे चोर ने अधेड़ को मारपीट कर जख़्मी कर दिया। जख़्मी हरगावां गांव निवासी स्व नारायण लाल के पुत्र अशोक प्रसाद है। जख़्मी अशोक प्रसाद ने बताया की देर रात चोरी की नीयत से तीन लोग घर मे दाखिल हो गया।
इस दौरान एक व्यक्ति को पकड़ लिए तो दूसरा ने पिस्तौल के वट से मारकर जख़्मी कर दिया और दोनो फरार हो गया। जख्मी ने बताया कि तीन चोर चोरी के नियत से घर में घुसे थे। इसी दौरान गृहस्वामी की नींद खुल गई। चोरों की पहचान ना हो इसके डर से चोरों ने अधेड़ व्यक्ति के ऊपर हथियार के वट से आंख के ऊपर हमला कर दिया। जिससे उसकी आंख बच गई।
डीएनबी भारत डेस्क