Header ads

महिला एशियाई हॉकी चैंपियनशिप में भारत और जापान के बीच दूसरे सेमी फाइनल में भारत ने जापान को 2-0 से हराया

DNB BHARAT DESK

बुधवार को भारत का मुकाबला चीन से होगा।लोगों में खुशी।

डीएनबी भारत डेस्क

महिला एशियाई हॉकी चैंपियनशिप के सेमीफाइनल में भारतीय टीम की जापान पर 2- 0 से जीत के बाद कप्तान सलीमा टेटे ने अपनी टीम के प्रदर्शन पर खुशी जाहिर की। उन्होंने बताया कि टीम का लक्ष्य केवल जीत था, और इसके लिए सभी खिलाड़ियों ने मिलकर पूरी मेहनत की।सलीमा टेटे ने कहा कि हमारा एक ही लक्ष्य था—जीतना। चाहे एक गोल से हो या ज्यादा से, जीत जरूरी थी। जब शुरुआत में गोल नहीं हो रहे थे, तो भी हमने हार नहीं मानी। टीम ने एकजुट होकर खेला और अंत में जीत हासिल की।

हमने अपने स्कोर पर ध्यान केंद्रित किया और लगातार कोशिश की।सेमीफाइनल में विरोधी टीम की मजबूत डिफेंस का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा, “उनकी डिफेंस बहुत अच्छी थी। दीपिका ने काफी कोशिश की, लेकिन उनकी मजबूती के कारण गोल करने में मुश्किलें आईं। खासकर तीसरे क्वार्टर में हमने कड़ी टक्कर का सामना किया।फाइनल के बारे में पूछे जाने पर सलीमा ने कहा कि टीम अब पूरे आत्मविश्वास के साथ मैदान पर उतरेगी। उन्होंने कहा कि सेमीफाइनल से हमने काफी सीखा है।

- Advertisement -
Header ads

हम अपनी रणनीति पर काम करेंगे और हर पहलू को मजबूत बनाएंगे। फाइनल में हमारा एक ही लक्ष्य होगा—खेल भावना के साथ जीतना।सलीमा ने अपनी टीम की सराहना करते हुए कहा कि हर खिलाड़ी ने अपना सर्वश्रेष्ठ दिया। रामचरितमानस की गाथा त्याग और समर्पण की गाथा है श्री रामचरितमानस की हर घटना हर पात्र एक इशारा एक संकेत करता है

डीएनबी भारत डेस्क

Share This Article