11 दुग्ध उत्पादक सहयोग समिति में अध्यक्ष एवं सदस्य पद पर चुनाव के लिए 97 अभ्यर्थियों ने कराया नामांकन

97 अभ्यर्थियों ने दाखिल कराया अपना नामांकन पर्चा। 11 दुग्ध उत्पादक सहकारी समिति में होगा 13 फरवरी को मतदान। 3 एवं 4 फरवरी को समीक्षा तो 6 फरवरी को नाम वापसी की है तिथि

0

डीएनबी भारत डेस्क 

11 प्राथमिक दुग्ध उत्पादक सहकारी समिति लिमिटेड में अध्यक्ष पद पर 11 एवं प्रबंध समिति सदस्य पद पर 86 अभ्यर्थियों ने बुधवार एवं गुरुवार को अपना – अपना नामांकन पर्चा दाखिल कराया है। इस तरह से दो दिनों में 97 अभ्यर्थियों ने अपना पर्चा भरा है। जिन दुग्ध समितियों में अध्यक्ष एवं प्रबंध समिति सदस्य पद चुनाव होने हैं उनमें केशावे, छपकी, बखतपूर, बीहट उत्तरी, मैदा बभनगामा, मल्हीपुर विष्णुपुर चांद, मसनदपूर, रतनमन बभनगामा, स्वेत शक्ति एवं हामोडीह प्राथमिक दुग्ध उत्पादक सहकारी समिति लि का नाम शामिल है।

Midlle News Content

मिली जानकारी अनुसार छपकी में अध्यक्ष पद पर -2 तथा केशावे दुग्ध समिति में अध्यक्ष पद को छोड़कर बाकी सभी समितियों में अध्यक्ष पद एक – एक अभ्यर्थियों ने अपना पर्चा भरा है। सदस्य पदों पर छपकी में -09, बथौली में -06, बीहट उत्तरी में -07, म वि चांद में -06, मसनदपूर में – 06, स्वेत शक्ति में -06, हामोडिह में -06, मैदा बभनगामा में -08, रतनमन बभनगामा में -09, केशावे में -16, बखतपूर में -07 अभ्यर्थियों ने अपना पर्चा दाखिल किया है। अध्यक्ष पद पर नामांकन दाखिल करने वाले में छपकी से चंद्रभूषण महतों एवं सुधीर कुमार, बथौली बिनोद साह, बीहट उत्तरी संजय कुमार पासवान, म वि चांद चाहत देवी, मसनदपूर पंकज कुमार, स्वेत शक्ति शिव कुमार भगत, हामोडिह यशवंत कुमार, मैदा बभनगामा सुरेन्द्र यादव, रतनमन बभनगामा कृष्ण चंद्र सिंह, तथा बखतपूर से सुधीर कुमार शामिल हैं।

इस संबंध में जानकारी देते हुए निर्वाची पदाधिकारी सह प्रखण्ड विकास पदाधिकारी बरौनी वीरेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि 11 दुग्ध उत्पादक सहकारी समिति लि में निर्वाचन कार्यों को सम्पन्न कराने में एआरओ सह प्रखण्ड सांख्यिकी पदाधिकारी पंकज कुमार, श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी संदीप कुमार एवं प्रखण्ड कृषि पदाधिकारी विजय कुमार सिंह शामिल हैं। जिनके द्वारा चुनाव आयोग एवं जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी बेगूसराय के दिशा निर्देश के आलोक में चुनाव कार्य किया जा रहा है। आगे उन्होंने बताया कि 3 एवं 4 फरवरी को समीक्षा तथा 6 फरवरी को नाम वापसी की तिथि है।

बेगूसराय से धर्मवीर कुमार 

- Sponsored -

- Sponsored -