नालंदा में जमीनी विवाद में हुई कहा सुनी, युवक ने लहराया हथियार, वीडियो वायरल
डीएनबी भारत डेस्क
नालंदा में जमीनी विवाद में हथियार लहराते हुए एक युवक का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो हिलसा थाना क्षेत्र के दयालपुर का बताया जा रहा है। हालांकि वायरल वीडियो पुष्टि मीडिया डीएनबी भारत नहीं करता है।
बताया जा रहा है कि शुक्रवार की सुबह दयालपुर गांव में जमीनी विवाद को लेकर दो गुटों के बीच मारपीट हुआ, जिसमें तीन लोग जख्मी भी हुए थे। विवाद के दौरान ही युवक के द्वारा हथियार लहराने की बात कही जा रही है।वायरल वीडियो में दिख रहा है कि पहले दो पक्षो के बीच कहासुनी हो रहा था तभी एक युवक हाथ मे हथियार लेकर आया और गाली गलौज करने लगा। हालांकि वहाँ पर मौजूद कुछ महिलाएं तुरंत उसके पकड़कर अलग कर दिया।
इसी दौरान किसी ग्रामीण ने हथियार लगाते उसका सारे करतूत को मोबाइल से वीडियो बनाया और उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया गया। प्रभारी थानाध्यक्ष राकेश कुमार ने हथियार लहराने का वीडियो वायरल के बारे में जानकारी मिलने के बाद जांच किया जा रहा है।
नालंदा से ऋषिकेश