व्यवसाई हत्याकांड के विरोध में दुकानदारों समेत आम लोगों में आक्रोश, हरनौत बाजार को अनिश्चितकाल के लिए किया स्वत बंद

 

23 मार्च को अज्ञात बदमाशों के द्वारा मारी गई थी गोली, अब तक नहीं हुई है गिरफ्तार

डीएनबी भारत डेस्क

Midlle News Content

नालंदा जिले में पिछले 23 मार्च को हरनौत बाजार के व्यवसाई अशोक कुमार की हत्या लूटपाट के दौरान अज्ञात अपराधियों ने बीरमपुर गांव के पास कर दिया था। इस घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर सड़क जाम भी किया था। उस वक्त प्रशासन के द्वारा अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर दिए गए आश्वासन के बाद जाम को हटाया गया था,

लेकिन घटना के एक सप्ताह बीत जाने के बावजूद अभी तक व्यवसाई हत्याकांड में किसी की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है। इसी से गुस्साए व्यावसायिक संघ हरनौत के बैनर तले अनिश्चितकालीन बाजार 28 मार्च से बंद कर दिया है। सभी दुकानदारों ने स्वेच्छा से अपनी-अपनी प्रतिष्ठान को बंद रखा। स्थानीय दुकानदारों ने बताया कि हरनौत प्रखंड मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का पैतृक घर होने के बावजूद यहां अपराधियों की तूती बोल रही है।

दुकानदारों ने बताया कि इस इलाके में आए दिनों चोरी छिनतई और गोलीबारी की घटना होते ही रहती है। जब तक हमारी मांगे पूरी नहीं होती है हरनाथ बाजार स्वतः इसी तरह से बंद रहेगा। वही बाजार बंद होने से स्थानीय ग्राहकों को भी खासा परेशानी हो रही है।

डीएनबी भारत डेस्क

 

- Sponsored -

- Sponsored -