ऐन्ड्रोईड मोबाइल कहीं आप अपनी लाडली को भी दिए हुए हैं तो हो जाइए सावधान

 

डीएनबी भारत डेस्क

दो जुन की रोटी के लिए लोग भागम भाग की जिंदगी या नोकरी पेशा में रहकर अपने अपने परिवार का भरण-पोषण करते हैं। इसी कड़ी में आप चाहते होंगे कि अपने औलाद को अच्छी परवरिश के साथ बेहतर पढ़ाई की भी सुंदर व्यवस्था करें। तो इसके लिए आप अपने औलाद को ऐन्ड्रोईड मोबाइल देते हैं तो यह आपकी भूल है। कहीं आपके भी लाडली या लाडला तो फेसबुक, इंस्ट्राग्राम, वार्ड सोफ पर किसी से लव प्यार तो नहीं कर रहा है।

Midlle News Content

जी हां ये बातें आपको अटपटा तो जरूर लगा होगा लेकिन यह सच वीरपुर थाना क्षेत्र के एक गांव में शुक्रवार 26 जनवरी को घटित हुआ है। मोती हारी जिला के आरेराज के प्रमोद मिश्र के पुत्र रंजन को वीरपुर थाना क्षेत्र के एक गांव की वर्तमान में इण्टर की छात्रा को तीन वर्ष पूर्व से फेसबुक के माध्यम से संपर्क हुआ जो धिरे धिरे प्यार में बढ़ते बढ़ते एक साथ जिंदगी जीने की तमन्ना को लेकर लगभग तीन बजे मैं उक्त छात्रा के घर पर आ गया। फिर किया था दोनों ने कही भाग चलने की योजना को बना हीं रहे थे।

इसी क्रम में मोहल्ले वासीयों को सक हुआ तो पुछताछ करने लगे। बताने पर यूक्त जोरी ने जब इनकार किया तो मौजूद लोगों के द्वारा लपर थप्पड़ दिया जाने लगा तो मामला सामने आया।जिसे ग्रामीणों ने उक्त युवक को पुलिस के हवाले कर दिया है। इस संबंध में थाना पर मौजूद पुलिस पदाधिकारी ने बताया कि मामला प्रेम प्रसंग का तो है लेकिन आवेदन नहीं आया है। थक हार कर रंजन के घर वालों को घटना से संबन्धित सुचना दिया गया है।

बेगूसराय वीरपुर संवाददाता गोपल्लव झा की रिपोर्ट

- Sponsored -

- Sponsored -