भारतवर्ष का 75 वां गणतंत्र दिवस एनटीपीसी बरौनी के टाउनशिप प्रांगण में प्रांगण में हर्षोल्लास एवं धूमधाम से मनाया गया

 

डीएनबी भारत डेस्क

एनटीपीसी बरौनी के परियोजना प्रमुख राजीव खन्ना ने गणतंत्र दिवस के पावन अवसर पर ध्वजारोहण किया । इसके उपरान्त केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल द्वारा की गयी परेड का निरीक्षण मुख्य अतिथि द्वारा  किया गया । निरीक्षण उपरांत मुख्य अतिथि को सीआईएसएफ द्वारा सलामी दी गयी।

Midlle News Content

मुख्य अतिथि ने  समारोह में उपस्थित सभी जनों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दी तथा देश के उन महान सपूतों को शत-शत नमन किया । जिन्होंने देश के लिए अपने प्राणों की आहुति दी। उन्होंने बरौनी परियोजना की हालिया उपलब्धियों पर चर्चा करते हुए लोगों को सर्वश्रेष्ठ योगदान करने के लिये प्रेरित किया।

उन्होंने बताया कि एनटीपीसी सर्वश्रेष्ठ विद्युत उत्पादक कंपनी होने के साथ ही अपने पर्यावरणीय और सामाजिक दायित्वों के प्रति सजग कंपनी है। कंपनी का फोकस हरित ऊर्जा पर है और वर्ष 2070 तक नेट जीरो कार्बन उत्सर्जन का लक्ष्य है। विशेष योगदान देने वाले कर्मियों को पुरस्कृत भी किया गया।

कार्यक्रम का समापन बच्चों द्वारा प्रस्तुत रंगारंग कार्यक्रम से हुआवहीं समारोह में समस्त महाप्रबंधक, विभागाध्यक्ष , कर्मचारी , परिवारीजन , उप समादेष्टा एवं केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल के सदस्यगण मौजूद थे। कार्यक्रम का समापन हर्षोल्लास और भारत माता की जय के नारों के साथ हुआ।

बेगूसराय बीहट संवाददाता धरमवीर कुमार की रिपोर्ट

- Sponsored -

- Sponsored -