मंसूरचक प्रखंड के शिक्षाविद श्रीकांत चौधरी के निधन पर दी श्रद्धांजलि।

0

डीएनबी भारत डेस्क

बेगूसराय जिले के मंसूरचक प्रखंड क्षेत्र के साठा गांव निवासी शिक्षाविद 90 वर्षीय श्रीकांत चौधरी के निधन पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। मौके पर शिक्षक व शिक्षकेतर कर्मचारियों एवं परिवार के सदस्यों द्वारा श्रीकांत चौधरी के चित्र पर पुष्प अर्पित किया गया। स्थानीय मध्य विद्यालय साठा के भूमि दाता थे। श्रीकांत चौधरी वही इस श्रद्धांजलि सभा में 375 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया और उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किया। मौके पर सत्यदेव चौधरी,कमल किशोर चौधरी,नंदकिशोर चौधरी, उदय शंकर ईश्वर,केशव कुमार चौधरी,गिरधर कुमार चौधरी, आदित्य ऋषिकेश सहित कई व्यक्ति उपस्थित थे।

Midlle News Content

मौके पर उनके पुत्र शिक्षक नंदकिशोर चौधरी ने उनके व्यक्तित्व पर प्रकाश डालते हुए बताया कि शिक्षा के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान देने के लिए क्षेत्र के जाने-माने प्रतिष्ठित व्यक्ति थे श्रीकांत चौधरी वह हमेशा लोगों को शिक्षा का पाठ पढ़ाया करते थे। श्रद्धांजलि सभा में कई लोगों ने अपनी अपनी वक्तव्य देते हुए कहा कि स्व श्री कान्त चौधरी की याद कभी ओझल नहीं होगी। क्षेत्र में विशेष रूप से शिक्षा जगत के उत्थान में स्व चौधरी का योगदान अविस्मरणीय रहेगा।

बेगूसराय,मंसूरचक से आशीष भूषण की रिपोर्ट 

- Sponsored -

- Sponsored -