औरंगाबाद में दो सगी बहन समेत चार सहेलियों ने खाया जहर, एक की मौत

डीएनबी भारत डेस्क

इस वक्त की बड़ी खबर बिहार के औरंगाबाद से है जहां दो सगी बहनें समेत चार सहेलियों ने एक साथ जहर खा लिया। मामले की जानकारी के बाद परिजनों ने सभी को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया। अस्पताल जाने के क्रम में रास्ते में ही एक बहन की मौत हो गई वहीं तीन का इलाज चल रहा है। मामले की सूचना के बाद पूरे क्षेत्र में सनसनी फ़ैल गई वहीं लोगों में चर्चा का विषय भी बन गया कि आखिर ऐसा क्या हुआ कि चार सहेलियों ने एक साथ जहर खा लिया।

Midlle News Content

मामला औरंगाबाद के कुटुंबा थानाक्षेत्र के सांडा बाजार की है जहां रविवार की शाम चार सहेलियों ने एक साथ जहर खा लिया। चारों सहेलियों की पहचान मनोज चौधरी की पुत्री लक्की और रिया, योगेश शर्मा की पुत्री नंदिनी और विनय शर्मा की पुत्री पूनम के रूप में की गई है। लक्की और रिया सगी बहनें है। मामले की जानकारी के बाद सभी को इलाज के लिए औरंगाबाद सदर अस्पताल लाया गया जहां से बेहतर इलाज के लिए मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर कर दिया गया है।

मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले जाने के दौरान लक्की कुमारी की रास्ते में ही मौत हो गयी है। चारों युवतियों ने किस कारण जहर खाया है, इसकी जानकारी परिजन नहीं दे रहे हैं। इस संबंध में परिजन बस इतना ही कह रहे हैं कि इन्होंने ऐसा काम क्यों किया यह मुझे नहीं पता है।

- Sponsored -

- Sponsored -