चार दिवसीय जुनियर बालक-बालिका वॉलीबॉल प्रतियोगिता-2022 का हुआ शुभारंभ
अनुमंडलाधिकारी तेघड़ा एवं डीएसपी तेघड़ा ने विधिवत वालीबॉल चैम्पियनशिप का किया उद्घाटन ।
अनुमंडलाधिकारी तेघड़ा एवं डीएसपी तेघड़ा ने विधिवत वालीबॉल चैम्पियनशिप का किया उद्घाटन ।
डीएनबी भारत डेस्क
बेगूसराय जिला के तेघड़ा अनुमंडल क्षेत्र दुलारपुर में ग्रामीण क्लब दुलारपुर के तत्वावधान में आयोजित चार दिवसीय बिहार राज्य अंतर जिला जूनियर बालक-बालिका वॉलीबॉल चैम्पियनशिप सह चयन प्रतियोगिता -2022 का विधिवत उद्घाटन मुख्य अतिथि अनुमण्डल पदाधिकारी तेघड़ा राकेश कुमार एवं अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी रविन्द्र मोहन प्रसाद ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर तथा गेंद उछालकर किया। इससे पूर्व खिलाड़ियों द्वारा मार्च पास परेड निकाला गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि द्वारा झंडोत्तोलन के साथ हुआ।
मुख्य अतिथि अनुमण्डल पदाधिकारी राकेश कुमार, अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी रविन्द्र मोहन प्रसाद के साथ बिहार राज्य वॉलीबॉल एसोसिएशन के सचिव रामाशीष प्रसाद सिंह, उपाध्यक्ष संजीव कुमार सिंह, कोषाध्यक्ष नवल किशोर कापरी आदि ने संयुक्त रूप से खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया। मौके पर आयोजन समिति के अध्यक्ष महंत प्रणव भारती, सचिव पूर्व विधायक राजेन्द्र प्रसाद सिंह आदि के द्वारा मुख अतिथि एवं बिहार राज्य वॉलीबॉल एसोसिएशन के पदाधिकारियों को चादर, माला एवं बुके से सम्मानित किया गया। मंच संचालन सच्चिदानंद पाठक एवं राकेश कुमार महंथ ने की जबकि मंच को सुचारू एवं सुव्यवस्थित करने की जिम्मेदारी मीडिया प्रभारी शशिभूषण भारद्वाज द्वारा निभाई गई।
अतिथियों के सम्मान में स्वागत भाषण समिति के संरक्षक सह पूर्व डीएसपी सुनील कुंवर ने किया। इस अवसर पर पूर्व विधायक राजेन्द्र प्रसाद सिंह एवं पूर्व विधायक ललन कुंवर, गजेन्द्र कुमार सिंह उर्फ दौलत, भवेश भारद्वाज, अमिय कश्यप, राकेश कुमार महंथ, वीरेन्द्र सिंह बाघा, दिलीप कुमार सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थे। मीडिया प्रभारी शशिभूषण भारद्वाज ने जानकारी देते हुये बताया कि उद्घाटन मैच में बालक वर्ग में बेगूसराय की टीम ने जमुई को पराजित किया जबकि भागलपुर ने भोजपुर को हराया। वहीं बालिका वर्ग में मधुबनी की टीम ने गोपालगंज को हराया। प्रतियोगिता का समापन 6 नवम्बर को होगा।
बेगूसराय तेघड़ा संवाददाता शशिभूषण भारद्वाज