26 जनवरी को लेकर बेगूसराय एसपी देखे गये रात्री गश्ती में
बेगूसराय जिला में बढ़ते अपराध को लेकर एवं 26 जनवरी को देखता हुए बेगूसराय एसपी योगेंद्र कुमार पूरे एक्शन मोड पर।
बेगूसराय जिला में बढ़ते अपराध को लेकर एवं 26 जनवरी को देखता हुए बेगूसराय एसपी योगेंद्र कुमार पूरे एक्शन मोड पर।
डीएनबी भारत डेस्क
बेगूसराय में अपराध नियंत्रण एवं अगामी 26 जनवरी को लेकर बेगूसराय पुलिस योगेन्द्र कुमार के निर्देश पर पूरे जले की पुलिस रेड अलर्ट पर है। इस कड़ी में बेगूसराय एसपी योगेंद्र कुमार 23जनवरी सोमवार की देर रात तक जिले के होटलों एवं सड़क पर वाहनों की सघन चेकिंग करते देखे गये। हालांकि इस क्रम में कहीं भी किसी तरह के संदिग्ध व्यक्ति की गिरफ्तारी नहीं हुई है।
बेगूसराय एसपी योगेंद्र कुमार ने कहा कि बेगूसराय पुलिस के द्वारा लगातार अपराध नियंत्रण के लिए कार्यवाई की जा रही है साथ ही साथ वरीय पदाधिकारियों के द्वारा भी इनकी मॉनिटरिंग की जा रही है। वहीं एसपी बेगूसराय ने खासकर 24 घंटा आमलोगों की सुरक्षा को लेकर तैनात डायल 112 पुलिस वेन की जो गाड़ी सही ढंग से काम कर रही है या नहीं।
विभिन्न प्रमुख चौक चौराहों एवं संवेदनशील जगहों पर तैनात की गई पुलिस की टीम कार्य कर रही है। वरीय पदाधिकारियों के द्वारा इसकी मॉनिटरिंग की जा रही है या नहीं। एसपी के द्वारा की गई निरीक्षण का मुख्य उद्देश्य अपराधियों में खौफ एवं ड्यूटी में तैनात पुलिसकर्मी अपने कर्तव्य का पालन इमानदारी से करें को लेकर है। वहीं उन्होंने कहा गणतंत्र दिवस से पहले यह गतिविधि लगातार जारी रहेगी और जिले में अपराधियों पर लगाम लगाने के लिए लगातार यह कार्रवाई चलती रहेगी ।
बेगूसराय संवाददाता सुमित कुमार बबलू