25 अक्टूबर को लगेगा सूर्य ग्रहण, देश के लगभग सभी भागों के अलावे यूरोप, उत्तरी अफ्रीका, पूर्व मध्य एवं पश्चिम एशिया के देशों में रहेगा सूर्य ग्रहण का प्रभाव
जिस समय सूर्य ग्रहण लगेगा उस समय चंद्रमा तुला राशि में रहेंगे, जानें किन किन राशि के लिए होगा लाभदायक, सूर्य ग्रहण के समय क्या करें ,क्या न करें।
जिस समय सूर्य ग्रहण लगेगा उस समय चंद्रमा तुला राशि में रहेंगे, जानें किन किन राशि के लिए होगा लाभदायक, सूर्य ग्रहण के समय क्या करें ,क्या न करें।
डीएनबी भारत डेस्क
ज्योतिषाचार्य अविनाश शास्त्री के अनुसार मिथिलांचल में ग्रहण का स्पर्श दिन के 4:41 ग्रहण एवं मोक्ष सायं 5:22 है। अगर दुनिया के अलग-अलग क्षेत्रों में ग्रहण की बात करें तो दिन के 11:28 से शाम के 6:33 तक का यह 7 घंटा 5 मिनट का संपूर्ण सूर्य ग्रहण होगा जिसका मध्य 4:30 रहेगा। ग्रहण आरम्भ होने से 6 घंटे पूर्व सूतक लगेगा।
क्या करें क्या नहीं करें ग्रहण काल में
ग्रहण से पूर्व स्नान करें एव ग्रहण के मध्य देवताओं के मंत्रों का जप तथा ग्रहण के समाप्ति पर दान करके पुनः स्नान करना चाहिए।ग्रहण काल मे किया गया जप अर्चना पाठ शीघ्र ही सिद्धि दायक होता है। ग्रहण काल मे भोजन शयन गाय दुहना वृक्ष काटना एव मलमूत्र का त्याग करना शास्त्रसम्मत वर्जित कहा गया है।
फलदायी
ग्रहण काल मे गंगा आदि महा नदियों में अथवा सामान्य जल में भी स्नान जप होम दान अनन्त फलदायक होता है।
गर्भवती स्त्रियों को चाहिये की ग्रहण काल मे कमरे से बाहर नहीं निकलें। बालक वृद्ध एव रोगियों को ग्रहण सूतक से शास्त्रों ने मुक्त रखा है।
क्या है ग्रहण का फल सभी राशियों पर
मेष स्त्रिपीड़ा, वृष सुख, मिथुन चिंता, कर्क व्यथा दुख, सिंह श्री धन लाभ, कन्या क्षति, तुला घात हानि, वृश्चिक हानि, धनु लाभ, मकर सुख, कुम्भ अपयश मानहानि, मीन कष्ट।