एक कैम्पस के अंदर अलग अलग भवनों में अस्पताल ,मेडिकल काॅलेज एवं आवास की होगी व्यवस्था, तैयारियां पूरी।
डीएनबी भारत डेस्क
21 अक्टूबर को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के द्वारा बेगूसराय जिला के बरौनी असुरारी में 515 करोड़ की
लागत से 500 बेड क्षमता वाले सरकारी चिकित्सा महाविद्यालय एवं अस्पताल का 11:30 ग्यारह बजे शिलान्यास करेंगें। जिलाधिकारी बेगूसराय रोशन कुशवाह ने बताया कि शिलान्यास के मद्देनजर सारी औपचारिकताएं पूरी कर ली गई है। वहीं राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय एवं अस्पताल, बेगूसराय बरौनी असुरारी का संक्षिप्त परियोजना विवरण मिली जानकारी के अनुसार इस प्रकार है –
राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय एवं अस्पताल का निर्माण बरौनी बेगूसराय स्थित बिहार औद्योगिक क्षेत्र विकास प्राधिकार के परिसर में 20 (बीस) एकड़ भूखंड पर 515.00 करोड़ रूपये कि लागत से प्रारंभ किया जा रहा है। इस परियोजना में मुख्यतः तीन प्रकार के भवनों यथा शैक्षणिक भवन, अस्पताल भवन एवं आवासीय भवन का निर्माण कराया जाना प्रस्तावित है। साथ ही सभी प्रकार के आवश्यक मेडिकल उपकरणों की आपूर्ति सुनिश्चित की जायेगी।
शैक्षणिक भवन:
शैक्षणिक भवन का निर्माण कार्य प्रतिवर्ष 100 नामांकन के संदर्भ में National Medical Council (NMC) के मानक के अनुसार कराया जाना है जिसमें प्रशासनिक भवन, विभिन्न विभागीय भवन, लेक्चर थियेटर, केन्द्रीय पुस्तकालय परीक्षा भवन, प्रयोगशाला इत्यादि का प्रावधान किया गया है।
अस्पताल भवन :
इस परियोजना हेतु चिकित्सा महाविद्यालय के साथ 500 बेड के अस्पताल का निर्माण भी प्रस्तावित हैं, जिसमें विभिन्न प्रकार के बीमारियों के ईलाज हेतु आधुनिक चिकित्सीय सुविधा उपलब्ध कराई जायेगी। अस्पताल में ओ.पी.डी., लेबर रूम, मॉड्यूलर ऑपरेशन थियेटर, ब्लड बैंक, रेडियोलॉजी एवं पैथोलोजी जाँच की सुविधा का भी प्रावधान किया गया है। अस्पताल में आधुनिक लॉण्ड्री, रसोईघर, दवा भंडार एवं वितरण कक्ष, सी.एस. एस.डी. टी. एस.एस.यू. एवं मेडिकल गैस पाईपलाइन की व्यवस्था की गयी है।
बेगूसराय में शिलान्यास एवं उद्घाटन प्रप्रस्तावित है जिसमें 515 करोड़ रुपये की लागत से असुरारी, बरौनी में निर्माण होने वाले 500 बेड क्षमता वाले सरकारी चिकित्सा महाविद्यालय एवं अस्पताल का शिलान्यास। 6.30 करोड़ रुपये की लागत से नवनिर्मित एएनएम प्रशिक्षण संस्थान, मंझौल का उद्घाटन। 6.30 करोड़ रुपये की लागत से नवनिर्मित एएनएम प्रशिक्षण संस्थान, बलिया का उद्घाटन। 6.30 करोड़ रुपये की लागत से नवनिर्मित एएनएम प्रशिक्षण संस्थान, बखरी का उद्घाटन।
ध्यातव्य हो कि प्रस्तावित गवर्नेमेंट मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में एमबीबीएस की पढ़ाई हेतु प्रति वर्ष 100 छात्रों का नामांकन लिया जाएगा तथा उक्त तीनों एएनएम प्रशिक्षण संस्थानों में प्रतिवर्ष 60-60 एएनएम को प्रशिक्षण उपलब्ध कराया जाएगा। प्रस्तावित शिलान्यास एवं उद्घाटन कार्यक्रम का जिला स्तर पर सीधा प्रसारण एनआईसी, बेगूसराय में किया जाएगा।
- Sponsored -