नव वर्ष की खुशी बदली मातम में, खगड़िया में कात्यायनी माता के दर्शन करने जा रहे दो युवक की मौत, एक की हालत गंभीर
डीएनबी भारत डेस्क
बिहार के खगड़िया में नए वर्ष के जश्न के बीच दो परिवार में मातम छा गया। नए वर्ष के अवसर पर खगड़िया के धमारा गांव स्थित कात्यायनी माता के दर्शन करने जा रहे तीन दोस्त ट्रेन की चपेट में आ गए जिसमें दो की मौत हो गई जबकि एक ने अपनी जान पर खेल कर अपनी जान तो बचा ली लेकिन अभी अस्पताल में जिंदगी और मौत से जूझ रहा है। बताया जाता है कि खगड़िया के मानसी थानांतर्गत बलहा गांव निवासी हीरा रजक का 15 वर्षीय पुत्र नीतीश कुमार, योगी शर्मा का 17 वर्षीय पुत्र सोनू कुमार और मनोज का पुत्र अमन कुमार नए वर्ष के अवसर पर कात्यायनी माता का पूजा करने जा रहे थे।
तीनों पैदल ही जा रहे थे। इसी दौरान खगड़िया मानसी रेलखंड के पुल संख्या 51 को पार कर रहे थे तभी एक ट्रेन आ गई। पुल पर जगह नहीं होने की वजह से नीतीश और सोनू ट्रेन की चपेट में आ गए जबकि अमन ने जान हाथ में लेकर पुल से छलांग लगा दी। ट्रेन की चपेट में आने से नीतीश और सोनू की मौत हो गई जबकि अमन गंभीर रूप से जख्मी हो गया। अमन को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उसका इलाज चल रहा है।