बछवाड़ा थाना की पुलिस ने देशी शराब के साथ दो को किया गिरफ्तार

0

डीएनबी भारत डेस्क

बिहार में शराब बंदी के बावजूद अवैध शराब कारोबारी शराब की तस्करी करने से बाज नहीं आते हैं। वहीं पुलिस भी अवैध शराब कारोबारी के खिलाफ लगातार कार्रवाई करने में जुटी हुई है। इसी कड़ी में बेगूसराय के बछवाड़ा थाना की पुलिस ने मंगलवार की रात थाना क्षेत्र के अलग-अलग जगहों पर छापेमारी कर 17 लीटर महुआ शराब के साथ एक महिला समेत दो शराब कारोबारी को गिरफ्तार किया है।

Midlle News Content

मामले को लेकर थानाध्यक्ष अजीत कुमार ने बताया कि बछवाड़ा थाना कि पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर अरवा पंचायत के अरवा गांव निवासी रामाशीष सहनी का पुत्र उमेश सहनी को उसके आवास से सटे एक खेत से 15 लीटर महुआ शराब के साथ गिरफ्तार कर लिया। वही रानी दो पंचायत के बेगमसराय गांव निवासी स्व उपेन्द्र पासवान की पत्नी सुन्दरी देवी को दो लीटर महुआ शराब के साथ उसके आवास से गिरफ्तार किया गया। दोनो आरोपी से पुछताछ के उपरांत मद्य निषेध अधिनियम के तहत मामला दर्ज करते हुए न्याययिक हिरासत बेगूसराय भेज दिया गया।

बछवाड़ा, बेगूसराय से डब्लू कुमार

- Sponsored -

- Sponsored -