गोलीबारी के 15 दिन बाद भी पुलिस का हाथ खाली,दुष्कर्म में विफल होने पर महिला को मारा था गोली

डीएनबी भारत डेस्क

बेगूसराय जिले के खोदावंदपुर में विगत 15 अक्टूबर शनिवार की शाम प्रखंड के बेदुलिया गांव में एक महिला को गोली मारा गया था। इस मामले में अपराधी को अबतक गिरफ्तार करने में पुलिस विफल रही है। जबकि पुलिस अधीक्षक ने घटना के तत्काल बाद डीएसपी मंझौल के नेतृत्व में एसआईटी का गठन कर दिया है।

Midlle News Content

बताते चले कि 15 अक्टूबर की शाम मेघौल पंचायत के बेदुलिया निवासी अमरजीत महतो की 35 वर्षीय पत्नी लक्ष्मी देवी गांव के पास ही चक्की ढाब स्थित बहियार से मजदूरी कर वापस अपने घर लौट रही थी। तभी पूर्व से घाट लगाये बेदुलिया गांव के ही सुरेंद्र महतो के पुत्र मुकेश महतो उर्फ सरदार महिला के साथ जबरदस्ती करने लगा। महिला के विरोध करने पर मुकेश हत्या की नीयत से महिला को गोली मार दिया। ईश्वर का शुक्र था कि गोली महिला के हाथ मे लगी , जिससे वह जख्मी हो गयी।

इस मामले में महिला द्वारा मुकेश के विरुद्ध खोदावंदपुर थाना में आवेदन देकर नामजद प्राथिमिकी दर्ज करवाई गई थी । लेकिन आज तक पुलिस न तो घटना में प्रयुक्त पिस्टल और गोली ही बरामद किया है और न ही अपराधी को ही गिरफ्तार कर पाई है। एक सप्ताह पूर्व प्रखंड के बरियारपुर पश्चमी पंचायत अंतर्गत बुढ़ी गंडक नदी बांध वाइक सवार एक शराब तस्कर खुद के कमर में रखे लोडेड पिस्टल से गोली फायर होकर लगने से जख्मी हो गया था। इस मामले में भी पुलिस का हाथ अबतक खाली है। इस मामले में थाना अध्यक्ष मिथलेश कुमार ने बताया कि अपराधी फरार है। गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है ।

बेगूसराय खोदावंदपुर संवाददाता नितेश कुमार की रिपोर्ट

- Sponsored -

- Sponsored -