सेंट जोसेफ एकेडमी रघुनन्दनपुर का 10वाँ वार्षिकोत्सव मनाया गया

0

 

डीएनबी भारत डेस्क 

कोरोना काल के बाद पहली बार गुरूवार को सेंट जोसेफ एकेडमी रघुनन्दनपुर का 10 वाँ वार्षिकोत्सव धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर एसडीओ राकेश कुमार, डीएसपी रविन्द्र मोहन प्रसाद, सेंट जोसेफ बेगूसराय के निदेशक अभिषेक कुमार, पूर्व विधायक राजेन्द्र प्रसाद सिंह एवं शिक्षाविद सच्चिदानंद पाठक ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन किया।

मौके पर एसडीओ राकेश कुमार ने अपने सम्बोधन में कहा कि विद्यालय का परिवेश सभ्य, शिक्षित और अनुशासित होगा तब बच्चों का चरित्र संस्कारवान होगा। डीएसपी रविन्द्र मोहन प्रसाद ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में सेंट जोसेफ एकेडमी ने शिक्षा के क्षेत्र में एक मिसाल कायम किया है। सेंट जोसेफ बेगूसराय के निदेशक अभिषेक कुमार ने कहा कि सेंट जोसेफ स्कूल छात्रों को बेहतर शिक्षा एवं बेहतर अनुसाशन देने के लिये हमेशा तत्पर है।

अपने सम्बोधन में पूर्व विधायक राजेन्द्र प्रसाद सिंह ने कहा कि सेंट जोसेफ एकेडमी ने शिक्षा के क्षेत्र में बेहतर कार्य कर अपनी विशिष्ट स्थान प्राप्त किया है। प्रसिद्ध शिक्षाविद सच्चिदानंद पाठक ने विद्यालय के उत्तरोत्तर विकास की कामना की।निदेशक राजेश कुमार ने अभिभावकों से अपील करते हुये कहा कि विद्यालय के संचालन में क्षेत्र के अभिभावकों एवं बुद्धिजीवियों का सहयोग मिलेगा तो हम शिक्षा के क्षेत्र में और अधिक ऊँचाई प्राप्त कर सकते हैं। कार्यक्रम के दौरान विद्यालय के छात्र छात्राओं के द्वारा मोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम ने उपस्थित दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र छात्राओं को विद्यालय परिवार की ओर से पुरूस्कृत किया गया।

कोरोना काल के बाद प्रथम बार विद्यालय में इस तरह के कार्यक्रम से छात्रों एवं अभिभावकों में काफी उत्साह देखा गया। मौके पर शिवनाथ चौधरी, रामकुमार चौधरी, पूर्व मुखिया अशोक सिंह, सुशील सिंह, राजीव कुमार, छात्र नेता मो हसमत उर्फ बालाजी सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थे।

बेगूसराय से शशिभूषण भारद्वाज 

- Sponsored -

- Sponsored -