बेगूसराय में वज्रपात से 1 बच्चे की मौत, पांच घायल

बेगूसराय जिलांतर्गत भगवानपुर प्रखंड में घटी घटना। सभी जख्मी बच्चे को भेजा गया सदर अस्पताल बेगूसराय। एक की मौत

0

बेगूसराय जिलांतर्गत भगवानपुर प्रखंड में घटी घटना। सभी जख्मी बच्चे को भेजा गया सदर अस्पताल बेगूसराय। एक की मौत

डीएनबी भारत डेस्क 

Midlle News Content

बेगूसराय जिला में वज्रपात से पांच बच्चे बुरी तरह से झुलस गए वहीं एक बच्चे की मौत हो गई। मामला बेगूसराय के भगवानपुर प्रखंड के मेहदौली की है जहां बच्चे एक गाछी में खेल रहे थे तभी अचानक वज्रपात हुआ जिसमें पांच बच्चे झुलस गए जिन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया गया। वहीं एक अन्य बच्चे की मौत हो गई। मामले में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भगवानपुर के चिकित्सक फारूक ने बताया कि अस्पताल में 6 बच्चे को लाया गया था। उनके परिजनों ने वज्रपात से जख्मी होने की बात बताई थी। पांच बच्चों का इलाज अस्पताल में किया गया लेकिन उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया जबकि एक बच्चे की मौत हो चुकी थी। इधर उक्त घटना से परिजनों में कोहराम मच गया है।

मामले में अंचलाधिकारी वीणा भारती ने बताया कि मृतक परिजनों को जो सरकारी लाभ होगा वह दिया जाएगा। घटना में महरौली गांव निवासी मुकेश पासवान के पुत्र राजकुमार, ललन पासवान के पुत्र बीरबल कुमार, राम विनोद साह के पुत्र धीरज कुमार, नारायण पासवान के पुत्र बिट्टू कुमार, अनिल पासवान की पुत्री खुशी कुमारी एवं फुलकारी गांव निवासी वंशराज की पुत्र संजीव कुमार जख्मी हुए। जिसमें फुलकारी निवासी संजीव कुमार की मौत घटनास्थल पर ही हो गई। घटना की सूचना पाते ही अंचला अधिकारी वीणा भारती, भगवानपुर थाना के एएसआई सुनील कुमार सिंह, अजय कुमार राय सहित पुलिस बल मौजूद थे।

- Sponsored -

- Sponsored -