05 मार्च को बेगूसराय में बिहार कर्मचारी चयन आयोग की तृतीय स्नातक स्तरीय संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा को लेकर डीएम ने दिए आवश्यक निर्देश

डीएनबी भारत डेस्क 

बिहार कर्मचारी चयन आयोग पटना द्वारा आयोजित तृतीय स्नातक स्तरीय संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा जो 5 मार्च को संपन्न होने वाली है उसके लिए बेगूसराय जिला प्रशासन ने सारी तैयारियां पूरी कर ली है। बेगूसराय जिले के 13 केंद्रों पर 12:00 बजे से लेकर संध्या के 2:15 तक यह परीक्षा होना निर्धारित है। जिसके लिए 11:00 बजे तक परीक्षार्थियों को केंद्र में अपनी उपस्थिति दर्ज करानी होगी।

Midlle News Content

बेगूसराय के डीएम रोशन कुशवाहा ने बताया कि कदाचार मुक्त परीक्षा के लिए सभी तरह की तैयारियां पूरी कर ली गई है। परीक्षा केंद्रों के लिए मजिस्ट्रेट की नियुक्ति की गई है साथ ही साथ छात्रों को इलेक्ट्रॉनिक सामान नहीं लाने के लिए निर्देशित किया गया है।

जिला प्रशासन कदाचार मुक्त परीक्षा के लिए कटिबद्ध है सभी केंद्रों के 100 मीटर के दायरे में धारा 144 लागू रहेगी। वहीं बेगूसराय के एसपी योगेंद्र कुमार ने कहा है कि कदाचार मुक्त परीक्षा के लिए पर्याप्त पुलिस बल की भी नियुक्ति की गई है। कोई भी व्यक्ति अगर नियम के विरुद्ध कार्य करते नजर आएंगे तो उन पर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी।

बेगूसराय संवाददाता सुमित कुमार बबलू

- Sponsored -

- Sponsored -