उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मंसूरचक का वार्षिकोत्सव परीक्षाफल सह सम्मान समारोह आयोजित

छात्रों को पढ़ाई के साथ अपनी संस्कृति को भी नहीं भूलना चाहिए। बड़ो का आदर व छोटों से प्यार करना चाहिए।

डीएनबी भारत डेस्क 

मंसूरचक प्रखंड के गणपतौल पंचायत अंतर्गत उच्चतर माध्यमिक विद्यालय का वार्षिकोत्सव परीक्षाफल सह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय प्रबंधन समिति के सदस्य कौशलिया देवी,पत्रकार आशीष भूषण दत्त झा, पूर्व प्रधानाध्यापक रामाशीष महतो, प्रभारी प्रधानाध्यापक संजय कुमार,एस मलिक, ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया।

विद्यालय के बच्चों ने स्वागत गान,स्वागत भाषण, शिक्षा, विद्यालय से बच्चों को जोड़ने पर लोगों का ध्यान आकर्षित किया। पूर्व प्रधानाध्यापक रामाशीष महतो ने कहा कि छात्रों को पढ़ाई के साथ अपनी संस्कृति को भी नहीं भूलना चाहिए। बड़ो का आदर व छोटों से प्यार करना चाहिए। प्राचार्य संजय कुमार ने कहा कि आज के बच्चे कल के देश का भविष्य हैं। बच्चों को मेहनत कर देश का भविष्य संवारने में अपना योगदान देना चाहिए। कुदंन कुमार ने अतिथियों का स्वागत किया। मंच संचालन धर्मेंद्र कुमार व अनल रूनेश ने संयुक्त रूप से किया।

Midlle News Content

प्रधानाध्यापक संजय कुमार ने वार्षिक परीक्षाफल का छात्र-छात्राओं को प्रमाण पत्र वितरण करते हुए कहा कि नवम वर्ग में वार्षिक परीक्षाफल में विद्यालय में उच्च स्तरीय अंक प्राप्त करने वाले दस छात्र छात्राओं में आर्यन राज 489, प्रज्ञा भूषण 455, प्रेरणा कुमारी 449, नेहा कुमारी 430, वर्षा रानी 429, नाहिया प्रवीण 422, सृष्टि कुमारी 417, सोनू राज 415, अभिषेक कुमार 407, रविन्द्र कुमार रौशन 409 लाने वाले सभी दस छात्र छात्राओं को विद्यालय परिवार द्वारा सम्मानित किया गया ।

जो अबतक के लिए अतुलनीय कार्यक्रम बच्चों के बीच इस तरह का कार्यक्रम आयोजित किया गया है। बच्चे अच्छा करते हैं तो हम लोगों का नैतिक कर्तव्य है। परीक्षा देने के बाद बच्चों में उत्कृष्ट प्रदर्शन के बाद परीक्षाफल जारी होना अहम भूमिका निभाता है, इसलिए हम लोगो को परीक्षा लेने के साथ ही बच्चों के रूचि को भी देखना चाहिए। पत्रकार आशीष भूषण ने कहा कि सरकारी विद्यालयों में पढ़ाई भारतीय संस्कृति की पहचान है। यहां के बच्चे पढ़ाई के साथ खेलों में भी नाम रोशन कर रहे हैं। मंसूरचक में स्थापित यह विद्यालय जिला और राज्य में पहचान रखने का काम करता है।

विद्यालय प्रबंधन समिति सदस्य कौशलिया देवी ने कहा कि यह स्कूल इस क्षेत्र के लिए किसी गौरव से कम नहीं है। उन्होंने वार्षिकपरीक्षाफल में छात्राओं के द्वारा बाजी मारी जाने पर भी छात्रों की बेहतर की प्रशंसा की। मौके पर समाजिक कार्यकर्ता गंगा चौधरी , पप्पू साह, शिक्षिका भारती, अनिता, राखी, शिक्षक आशीष कुमार , अनल रूनेश, संजय कुमार, धर्मेंद्र कुमार, कुंदन कुमार,अजय कुमार, विवेक कुमार समेत अन्य उपस्थित थीं।

बेगूसराय मंसूरचक संवादाता आशीष भूषण दत्त झा की रिपोर्ट

 

- Sponsored -

- Sponsored -