कांग्रेस नेता कन्हैया के भतीजे प्रीत कुमार का गंगा नदी से शव बरामद

डीडीआरएफ बरौनी सिमरिया घाट की टीम ने गंगा नदी तट रामदीरी घाट से किया बरामद।

डीएनबी भारत डेस्क

राष्ट्रीय आपदा अनुक्रिया बल बरौनी सिमरिया घाट की टीम ने तेघड़ा थाना क्षेत्र अन्तर्गत अयोध्या घाट से खोजबीन करते सिमरिया घाट होते हुए आगे बढ़ने पर मटिहानी थाना क्षेत्र अन्तर्गत खोजबीन किया। जहां कांग्रेस नेता कन्हैया कुमार के भतीजा नगर परिषद बीहट क्षेत्र अन्तर्गत वार्ड संख्या 12 निवासी मणिकांत सिंह के 13 वर्षीय पुत्र प्रीत कुमार के शव को शनिवार की सुबह करीब दस बजे गंगा नदी से ढूंढ निकालने में सफल रहा।

Midlle News Content

वहीं इस संबंध में जानकारी देते हुए अंचल अधिकारी बरौनी सुजीत सुमन ने बताया कि अंचल अधिकारी तेघड़ा सुश्री रश्मि के नेतृत्व में एसडीआरएफ की टीमें तेघड़ा थाना क्षेत्र अन्तर्गत आस-पास में ही खोजबीन में लगी हुई थी और बरौनी की टीमें तेघड़ा थाना क्षेत्र से मुंगेर घाट तक विगत 27 अप्रैल से खोजबीन करने में जुटी हुई थी। मिली जानकारी अनुसार विगत 27 अप्रैल को मणिकांत सिंह के दो पुत्र अपने घर से अयोध्या घाट गंगा स्नान करने आए थे। जहां स्नान करने के दौरान दोनों भाई गहरे पानी में चला गया था। जिसे उक्त घाट से स्नान कर निकल रहे लोगों ने हो हल्ला सुनकर बच्चों को बचाने का प्रयास किया।

जिसमें एक भाई को तत्क्षण ही गंगा नदी से जीवित निकाल लिया गया था। और दूसरा नहीं निकाला जा सका था। तभी से ही किसी अनहोनी का आशंकाएं जताई जा रही थी। घटना की सूचना पाते ही बरौनी सीओ सुजीत सुमन एवं तेघड़ा सुश्री रश्मि ने स्थानीय गोताखोर,डीडीआरएफ बरौनी सिमरिया घाट एवं एसडीआरएफ सिमरिया घाट की टीमों को गंगा नदी में उतार दिया था।जिस समय से ही खोजबीन करने में सभी टीमें जुटी हुई थी।

मौके पर कांग्रेस नेता कन्हैया कुमार, स्थानीय विधायक रामरतन सिंह, अंचल अधिकारी बरौनी सुजीत सुमन, अंचल अधिकारी तेघड़ा सुश्री रश्मि, घाट संवेदक दिलीप कुमार, एसडीआरएफ सिमरिया घाट, डीडीआरएफ बरौनी सिमरिया घाट के अनिल कुमार, भरत,शत्रुघ्न,जाटों, सीताराम, तेतर अमर सहित अन्य लोगों ने अपनी तरफ़ से काफी खोजबीन किया था पर शनिवार की सुबह करीब दस बजे में मटिहानी थाना क्षेत्र अन्तर्गत रामदीरी घाट से कांग्रेस नेता कन्हैया कुमार के भतिजा 13 वर्षीय प्रीत कुमार के शव को बरामद कर परिजनों को सौंप दिया गया।

बेगूसराय बीहट संवादाता धरमवीर कुमार की रिपोर्ट

- Sponsored -

- Sponsored -