बेगूसराय में इलाज के दौरान युवक की मौत, परिजनों ने इलाज में लापरवाही का लगाया आरोप

डीएनबी भारत डेस्क 

क्लीनिक में मौत के बाद परिजनों ने डॉक्टर पर लापरवाही के आरोप लगाकर जमकर किया हंगामा। इस घटना के बाद मौके पर काफी देर तक अफरा-तफरी का माहौल उत्पन्न बना रहा। घटना बेगूसराय नगर थाना क्षेत्र के एनएच 31 स्थित एक निजी क्लीनिक की है। मृतक युवक की पहचान खगड़िया जिला के अलौली थाना क्षेत्र के जलकोरा गांव के रहने वाले फूलदेवी यादव के रूप में की गई है।

Midlle News Content

परिजनों ने बताया कि रविवार के दिन काम करने के दौरान पेड़ से नीचे गिर गया और वह गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल अवस्था में आनन-फानन में परिजनों ने उसे इलाज के लिए बेगूसराय के की निजी क्लीनिक में भर्ती कराया जहां इलाज के क्रम में युवक की मौत हो गई। परिजनों ने बताया कि डॉक्टर की लापरवाही के कारण फूलदेव यादव की मौत हुई है। उन्होंने साफ तौर से कहा कि सही ढंग से इलाज नहीं की गई। जिसके कारण से उनकी मौत हुई है। इसी मौत से नाराज होकर परिजनों ने निजी क्लीनिक में जमकर हंगामा किया।

परिजनों ने यह भी आरोप लगाया है कि इलाज में कमी और लगातार पैसा ज्यादा डिमांड किया जा रहा था। फ़िलहाल इस घटना के बाद नगर थाने की पुलिस मौके पर पहुंचकर किसी तरह मामला को शांत कराया। इस इस संबंध में डॉक्टर ने बताया कि दांत पर से गिरने के बाद किडनी में प्रॉब्लम आ गया और खून की कमी मरीज को बहुत ज्यादा हो गया जिसके कारण से उसकी मरीज को मौत हो गई। उन्होंने बताया कि इलाज में कोई कमी नहीं की गई है। मरीज को खून की कमी के कारण इनकी मृत्यु हुई है।

बेगूसराय से सुमित कुमार (बबलू)

- Sponsored -

- Sponsored -