खगड़िया: अंतर्राष्ट्रीय योग्य दिवस के अवसर पर जिले में विभिन्न जगहों पर योगाभ्यास का किया गया आयोजन

 

डीएनबी भारत डेस्क

Midlle News Content

स्वास्थ्य सबसे बड़ा उपहार है संतोष सबसे बड़ा धन है योग वह साधन है जिससे ये दोनों मिलते हैं । छात्र छत्राओं ,पदाधिकारी , नेता ,आम आदमी , किसान ,भी आज योगासन कर अपने शरीर को स्वस्थ और तंदुरुस्त कर योग दिवस मनाया ।

आज योग की महत्व को हर व्यक्ति को समझने की जरूरत हैं । योग करने से अनेकों बीमारी से छुटकारा पाया जा सकता है इसीलिए हर व्यक्ति को योग करना चाहिए।

खगड़िया संवाददाता राजीव कुमार की रिपोर्ट

- Sponsored -

- Sponsored -