नालंदा जिले में घर से दुकान जा रहे है भूंसा व्यवसायी को अज्ञात अपराधियों गोली मारकर की हत्या

रुपये की लेनदेन में व्यवसायी की हत्या की आशंका की जा रही है,पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

डीएनबी भारत डेस्क
नालंदा जिले में देर रात छबीलापुर थाना क्षेत्र इलाके के पेटलनगर खरजम्मा में अज्ञात अपराधियों ने भूसा व्यवसायी को गोली से छलनी कर दिया।जिससे व्यवसायी अजय सिंह की मौत पर ही मौत हो गई।अपराधियों ने सुनियोजित तरीके से व्यवसायी की हत्या की बात सामने आ रही है।

मृतक के रिश्तेदार आकाश सिंह ने बताया की अजय सिंह भूसा व्यवसायी का काम करते थे और देर रात वह घर से दुकान चाभी लेकर जा रहे थे तभी बीच रास्ते में ही पूर्व से घात लगाए अज्ञात अपराधियों ने अजय सिंह को देखते ही ताबड़तोड़ गोलियां बरसाना शुरू कर दिया। जिससे तीन गोली व्यवसायी को लग गई और उनकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई।

Midlle News Content

गोलियों की आवाज को सुनकर ग्रामीण को घटना की जानकारी हुई तबतक अपराधी रात के अंधेरे का फायदा उठाते हुए भाग निकले। रिश्तेदार ने बताया की अजय सिंह ने चार महीने पूर्व थरथरी के पप्पू यादव को चार लाख बीस हजार में ट्रक खरीदने के लिए रुपया एडवांस में दिया था।एडवांस लेने के बाद पप्पू यादव न तो ट्रक दे रहा था और न एडवांस रुपया लौटा था था।इसी लेन देन के विवाद को लेकर पप्पू यादव ने अजय सिंह को जान से मारने की धमकी भी दिया था।

प्रथम दृष्टया में मामले रुपए के लेन देन में हत्या की बात सामने आ रही है।फिलहाल पुलिस मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बिहार शरीफ सदर अस्पताल भेज दिया और मामले की छानबीन में जुट गई है।

 

ऋषिकेश संवाददाता नालंदा

- Sponsored -

- Sponsored -