वीरपुर प्रखंड में 44 प्रतिशत मतदान के साथ पैक्स चुनाव संपन्न

DNB BHARAT DESK

बेगूसराय जिले के वीरपुर प्रखंड क्षेत्र के नौला, डीह, भवानंदपुर, वीरपुर पूर्वी, वीरपुर पश्चिम और जगदर पंचायत में चुनाव आयोग के निर्देशानुसार शुक्रवार 29 नंबर 24 को कराए गए 6 प्राथमिक कृषि साख सहकारी समिति के अध्यक्ष पदों का चुनाव प्रखंड निर्वाचन पदाधिकारी सह वीडियो पंकज कुमार शक्ति धर के नेतृत्व में शांति पूर्ण तरीके से संपन्न हो गया। भय मुक्त व शांति पूर्ण तरीके से चुनाव सम्पन्न हो इसके लिए थाना अध्यक्ष संजीव कुमार के नेतृत्व में प्रखंड क्षेत्र के सभी मतदान केंद्रों पर भारी संख्या में पूरुष व महिला सहस्त्र बलों की तैनाती के अलावे उड़नदस्ता टीम को भी लगाया गया था।

वीरपुर प्रखंड में 44 प्रतिशत मतदान के साथ पैक्स चुनाव संपन्न 2 इसके बावजूद भी स्वयं थाना अध्यक्ष संजीव कुमार दिन भर दल बल के साथ विभिन्न बुथों का औचक देख भाल करते देखे गए। अंचलाधिकारी भाई विरेंद्र के द्वारा नौला, डीह, भवानंदपुर, वीरपुर पूर्वी, वीरपुर पश्चिम और जगदर पंचायत में हो रहे पैक्स चुनाव का जायजा लिया गया। चुनाव को लेकर प्रखंड निर्वाचन पदाधिकारी सह वीडियो पंकज कुमार शक्ति धर ने बताया कि 10 हजार 606 मतदाताओं में से 5 हजार 880 मतदाताओं ने अपने अपने मताधिकार का प्रयोग किया है। उन्होंने बताया कि नौला में 1874 मतदाताओं में 1282 पूरुष व 592 महिला मतदाता।डीह पर पंचायत में 857 मतदाताओं में 622 पूरूष व 235 महिला मतदाता।

वीरपुर प्रखंड में 44 प्रतिशत मतदान के साथ पैक्स चुनाव संपन्न 3भवानंदपुर पंचायत में 590 मतदाताओं में 395 पूरूष व 195 महिला मतदाता। वीरपुर पूर्वी पंचायत में 833 मतदाताओं में 569 पुरूष व 264 महिला मतदाता। वीरपुर पश्चिम पंचायत में 846 मतदाता में 572 पुरुष व 274 महिला मतदाता। जगदर पंचायत में 880 मतदाता में 522 पूरूष व 358 महिला मतदाता ने अपने अपने मनपसंद पैक्स अध्यक्ष पद के उम्मीदवारों को मतदान किया है। उन्होंने कहा 30 नंबर 24 शनिवार को 8 बजे सुबह से मतगणना का काम शुरू किया जाना है इसके लिए भी सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है।

Share This Article
Leave a Comment