लहेरी थाना क्षेत्र के मामू भगना की घटना
डीएनबी भारत डेस्क
लहेरी थाना क्षेत्र इलाके के मामू भगना के पास एक वृद्ध महिला का शव पहाड़ की तलहट्टी में मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई।दरअसल वृद्ध महिला पिछले एक महीने से बड़ी पहाड़ी इलाके के मामू भगना के पास पहाड़ की तलहट्टी में रहकर गुजर बसर कर रही थी। देर रात वह पहाड़ की तलहट्टी में सो रही थी।
इसी दौरान अज्ञात बदमाशो के द्वारा वृद्ध महिला को पीट पीट कर हत्या कर दिया।वृद्ध महिला का शव के पास खून के धब्बे भी पाए गए।महिला का सारा सामान भी बिखडा पड़ा था।वहां पर मौजूद स्थानीय चस्मदीद ने बताया की इस इलाके में नशेड़ियों का जमावड़ा रहता है प्रथम दृष्टया में नशेड़ियों के द्वारा ही लूटपाट के नियत से वृद्ध महिला की हत्या की गई।
जानकारी मिलने पर लहेरी थाना पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर मामले की छानबीन शुरू कर दिया है।महिला भीख मांगकर गुजर बसर कर रही थी।
डीएनबी भारत डेस्क