जिला स्तरीय वॉलीबॉल टूर्नामेंट शुरू, बरैयपुरा, जोकिया, पर्रा समेत वीरपुर सेमीफाइनल में पहुंचा

 

डीएनबी भारत डेस्क

Midlle News Content

बेगूसराय जिले के बरैपुरा में शुक्रवार की रात जिला स्तरीय वॉलीबॉल टूर्नामेंट शुरू हुआ। इसमें बरैयपुरा,जोकिया,पर्रा और वीरपुर की टीमें सेमीफाइनल में पहुंच गई। पहले मैच में पर्रा ने बड़हारा को 25-23,16-25 और 15-07 से पराजित कर दिया। दूसरे मैच में बरैपुरा को जोकिया की टीम ने 25-23,19-25 और 15-13 से हराया। तीसरे मैच में रजौरा को उच्च माध्यमिक विद्यालय बरैपुरा ने 25-15 और 25-16 से दो लगातार गेम में पराजित कर दिया।

वहीं अंतिम लीग मैच वीरपुर की टीम ने जीता। उसने सिंघौल को 25-23 और 25-22 से मात दी। इससे पहले टूर्नामेंट का उद्घाटन राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त शिक्षक व उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय खरमौली के एचएम संत कुमार सहनी ने किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि ग्रामीण प्रतिभा को निखारने में इस तरह की प्रतियोगिता अहम भूमिका निभाती है। मौके पर एचएम सुकुमार सहनी,शिक्षक संजीव कुमार चौधरी,छात्र नेता ऋषभ कुमार,बिक्रम सहनी आदि मौजूद थे।

बेगूसराय वीरपुर संवाददाता गोपल्लव झा की रिपोर्ट

- Sponsored -

- Sponsored -