विश्वकर्मा मंदिर रिफाइनरी सड़क को लेकर स्थानीय जनप्रतिनिधियों की बैठक आयोजित

 

 

डीएनबी भारत डेस्क

धत्तामोड़ – विश्वकर्मा मंदिर रिफाइनरी सड़क को लेकर स्थानीय जनप्रतिनिधियों के उपस्थिति में शुक्रवार को रशियन गेस्ट हाउस में एक आवश्यक बैठक आयोजित किया गया। बैठक में जिला प्रशासन के प्रतिनिधि सह सदर एसडीओ बेगूसराय राजीव कुमार एवं बरौनी रिफाइनरी के शीर्षस्थ पदाधिकारी शामिल हुए।

Midlle News Content

बैठक में उपस्थित रहे जनप्रतिनिधियों ने कहा कि 100 वर्षों की पुरानी पहचान और सड़क को रिफाइनरी अतिक्रमण कर रखा है। जिसे जल्द मुक्त किया जाए नहीं तो इस परिधी में बसे हुए गांवों को विस्थापित कर दिया जाए। हम अमृत देकर आज़ ज़हर पी रहे हैं।

मौके पर तेघड़ा विधायक विधायक राम रतन सिंह, प्रखण्ड प्रमुख बरौनी अनीता देवी, मुखिया केशावे पंचायत गोपाल कुमार सिंह, नुरपूर शोभा कुमारी, राकेश कुमार उर्फ राजू, अरविंद सिंह, प्रहलाद सिंह,डा रजनीश कुमार, हरिनंदन कुमार, राजकिशोर सिंह, नवीन कुमार सिंह, शैलेश कुमार, चुनचुन राय,नेपाली महतों, सरपंच मुकेश कुमार, पंकज कुमार सहित अन्य उपस्थित थे।

बेगूसराय बीहट संवाददाता धरमवीर कुमार की रिपोर्ट

- Sponsored -

- Sponsored -